बाजार

₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

धातुओं की कीमतों में तेजी और क्विक कॉमर्स के विस्तार से वेदांता और एटरनल (जोमैटो) पर कोटक सिक्योरिटीज ने जताया भरोसा, दोनों शेयरों पर खरीद की सलाह

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 20, 2026 | 8:19 AM IST

Stocks to buy Today: शेयर बाजार में जब धातुओं की चमक तेज हो रही है और एल्यूमिनियम, जिंक और चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं, तब वेदांत का नाम सबसे आगे उभरकर सामने आ रहा है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का मानना है कि वेदांत इस तेजी का सबसे बड़ा फायदा उठाने की स्थिति में है। इस समय वेदांत का शेयर करीब 675 रुपये पर कारोबार कर रहा है और उन्होंने इसका टारगेट 780 रुपये रखा है।

वेदांत: BUY

मौजूदा भाव – ₹675

शेयर टारगेट प्राइस – ₹780

रेजिस्टेंस – ₹700/745

सपोर्ट – ₹670/650

उनका कहना है कि कंपनी की आने वाली कमाई का करीब 85 फीसदी हिस्सा एल्यूमिनियम, जिंक और चांदी से आएगा और यही धातुएं इस वक्त बाजार में सबसे ज्यादा ताकत दिखा रही हैं। दुनिया भर में सप्लाई की दिक्कतें, कमजोर डॉलर और ब्याज दरों में कटौती जैसे हालात ने धातुओं के दाम को ऊपर धकेला है। ऊपर से वेदांत की योजना है कि वह खुद को पांच अलग-अलग कंपनियों में बांटे, जिसकी शुरुआत FY26 की चौथी तिमाही से होकर FY27 की पहली तिमाही तक पूरी हो सकती है।

माना जा रहा है कि इस डिमर्जर से कंपनी के कारोबारों को अलग-अलग पहचान और बेहतर कीमत मिलेगी, जिससे शेयर में नई जान आ सकती है। मजबूत कमाई, विस्तार की योजना, करीब 5 फीसदी का डिविडेंड और आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए श्रीकांत चौहान को लगता है कि वेदांत में जोखिम के मुकाबले फायदा कहीं ज्यादा है।

फूड डिलीवरी से क्विक कॉमर्स तक, Eternal की उड़ान

Eternal – BUY

मौजूदा भाव – ₹281

शेयर टारगेट प्राइस– ₹400

रेजिस्टेंस – ₹300/315

सपोर्ट – ₹270/260

दूसरी ओर, डिजिटल भारत की रफ्तार के साथ एटरनल, यानी जोमैटो, अपनी अलग कहानी लिख रहा है। जिस कंपनी ने लोगों के खाने का तरीका बदला, अब वही कंपनी तेज डिलीवरी और क्विक कॉमर्स के जरिए अगला बड़ा मुकाम हासिल करने की तैयारी में है। इस समय एटरनल का शेयर करीब 281 रुपये पर है और श्रीकांत चौहान ने इसके लिए 400 रुपये का टारगेट रखा है।

उनका कहना है कि फूड डिलीवरी कारोबार में ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और कंपनी की कमाई में भी सुधार देखने को मिल रहा है। प्लेटफॉर्म फीस, विज्ञापन से होने वाली आय और बेहतर मार्जिन कंपनी की ताकत बनते जा रहे हैं। सबसे बड़ी उम्मीद ब्लिंकिट से जुड़ी है, जहां तेजी से नए स्टोर खुल रहे हैं और बिक्री में जोरदार उछाल दिख रहा है।

हालांकि ब्लिंकिट अभी घाटे में है, लेकिन यह घाटा धीरे-धीरे कम हो रहा है और जैसे-जैसे पुराने स्टोर मजबूत होंगे, मुनाफे की तस्वीर भी साफ होती जाएगी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद श्रीकांत चौहान का मानना है कि एटरनल लंबे समय में टिकाऊ कमाई करने की सबसे मजबूत स्थिति में है, और यही वजह है कि उन्होंने इस शेयर पर खरीद की सलाह बरकरार रखी है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से राय लें।)

First Published : January 20, 2026 | 8:07 AM IST