Kataria Industries IPO: कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए 16 जुलाई को ओपन हो गया। यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। कंपनी ने सोमवार यानी 15 जुलाई को एजी डायनेमिक फंड्स, नॉर्थ स्टार अपॉर्चुनिटीज फंड और रेडिएंट ग्लोबल फंड समेत प्रमुख एंकर निवेशकों से 15.53 करोड़ रुपये जुटाए।
कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड
कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा।
कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Kataria Industries IPO subscription status)
कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन 1:30 बजे तक 17.49 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल निवेशों के हिस्से को 30.81 गुना जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) के हिस्से को अभी तक 11.78 गुना बुक किया गया है।
चित्तौड़गढ़.कॉम के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 40,67,400 शेयरों के मुकाबले खबर लिखने तक 7,11,36,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ आज (Kataria Industries IPO GMP)
इंवेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 63 रुपये के भाव पर चल रहा है। आईपीओ के 96 रुपये के अपर एन्ड पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 159 रुपये बनता है, जो 65.62% का शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दर्शाता है।
कब अलॉट और लिस्ट होगा कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ
कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries IPO Allotment) के अलॉटमेंट की तारीख 22 जुलाई और Kataria Industries Limited IPO की लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई होगी। बता दें कि यह SME सेगमेंट का आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।