JG Chemicals IPO : जिंक ऑक्साइड निर्माता जेजी केमिकल्स लिमिटेड ( JG Chemicals Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी मंगलवार को खुल जाएगा। इच्छुक निवेशक कल से कंपनी के आईपीओ के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं।
JG Chemicals IPO में निवेश करने से पहले जान लें इससे जुड़ी जानकारी-
क्या है प्राइस बैंड?
JG Chemicals ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कब खुलेगा JG Chemicals IPO?
कंपनी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 मार्च को खोलेगी, जो कि 7 मार्च तक खुला रहेगा।
एंकर निवेशक कब लगा सकेंगे बोली?
एंकर बिडिंग 4 मार्च को खुलेगी और 7 तारीख को बंद हो जाएगी।
कब होगा शेयर अलॉटमेंट?
शेयर अलॉटमेंट 11 मार्च को होगा और शेयर 12 तारीख को डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
कब होगी शेयर की लिस्टिंग?
JG Chemicals के आईपीओ के लिस्टिंग शेयर बाजार में 13 मार्च को होगी।
JG Chemicals IPO साइज
आईपीओ, जो कंपनी द्वारा 165 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रमोटरों द्वारा 39 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है।
अपर बैंड प्राइस पर, आईपीओ का कुल इश्यू आकार 251.19 करोड़ रुपये होगा और कंपनी की पोस्ट-इश्यू बाजार पूंजी 860 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
कौन है प्रमोटर?
विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (एचयूएफ) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला, प्रमोटर समूह का हिस्सा, ओएफएस में शेयरधारक बेचेंगे।
ये हैं कंपनी के मर्चेंट बैंकर?
इस आईपीओ के लिए Centrum Capital, Emkay Global Financial Services, Keynote Financial Services मर्चेंट बैंकर हैं।
किसके लिए कितना रिजर्व हिस्सा?
आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
क्या करती है कंपनी?
जेजी केमिकल्स फ्रांसीसी प्रक्रिया के जरिये जिंक ऑक्साइड बनाने के लिए उत्पादन और राजस्व के संदर्भ में भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता होने का दावा करती है।
इसके उत्पादों का उपयोग कई उद्योगों में किया जाता है जैसे टायर और अन्य रबर उत्पाद, सिरेमिक, पेंट और कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी, कृषि-रसायन और उर्वरक, विशेष रसायन, स्नेहक, तेल और गैस और पशु चारा।