facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Hyundai IPO: शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर, क्या मिलेगा रिटर्न?

विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण यह आईपीओ लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

Last Updated- October 21, 2024 | 3:37 PM IST
Hyundai received tax notice of more than Rs 5 crore, this is the reason Hyundai को मिला 5 कोरड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स नोटिस, ये है वजह

Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को रिटेल निवेशकों की तरफ से भले ही ठंडा रिस्पांस मिला लेकिन इश्यू की बोली अंत में यह सफल रही।

बता दें कि हुंडई का आईपीओ (IPO) देश का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। हुंडई आईपीओ के अलॉटमेंट को फ़ाइनल रूप दिए जाने के बाद निवेशकों की नजर अब शेयर लिस्टिंग पर है।

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) 15 अक्टूबर को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और 17 अक्टूबर को बंद हुआ। आईपीओ का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल हो गया था जबकि हुंडई आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 22 अक्टूबर है। हुंडई मोटर इंडिया के इक्विटी शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों…बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इश्यू के बाजार में लिस्टिंग से पहले आवेदक लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाने के लिए आज हुंडई आईपीओ जीएमपी या आज ग्रे मार्केट प्रीमियम के रुझानों पर नजर रखें हुए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ जीएमपी

ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में उतार-चढ़ाव का रुख दिख रहा है। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, पिछले सप्ताह नेगेटिव में जाने के बाद हुंडई आईपीओ का जीएमपी (Hyundai IPO GMP) आज 65 -70 रुपये प्रति शेयर के दायरे में कारोबार कर रहा है। इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹70 ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के आज के ग्रे मार्किट प्रीमियम और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹2,025 – 2,030 प्रति शेयर के बीच बन रही है। यह हुंडई आईपीओ के प्राइस बैंड 1960 रुपये से 3.5% ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स की राय ?

देसी ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विसेज के अनुसार, भारतीय यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति के कारण हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। 21 अक्टूबर को प्री-लिस्टिंग के समय कंपनी के शेयर 75 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके मूल प्राइस बैंड से 3.8% ज्यादा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को 2035 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।

हुंडई मोटर इंडिया, भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 15% है। ग्रे मार्केट प्रीमियम में कमी के कारण शॉर्ट टर्म गेन को लेकर कुछ चिंताओं के बावजूद कंपनी अपनी इंडस्ट्री में प्रतिकूल परिस्थितियों, मजबूत फाइनेंशियल हेल्थ और मजबूत एसयूवी मांग के बीच स्थिर ग्रोथ की संभावनाएं प्रदान करती है।

हमारा मानना है कि भारत के यात्री वाहन बाजार में हुंडई का नेतृत्व, इलेक्ट्रिक वाहनों पर रणनीतिक फोकस को देखते हुए कंपनी का आईपीओ लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए निवेशक का अच्छा विकल्प है।

First Published - October 21, 2024 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट