facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Sanstar IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की ये है राय

कंपनी के अपने आईपीओ तहत 3,75,90,000 शेयरों की पेशकश की है जिसके लिए उसे अब तक 6,76,59,600 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है। 

Last Updated- July 19, 2024 | 1:23 PM IST
Mobikwik IPO

Sansar Limited IPO: सनस्टार लिमिटेड (Sanstar Limited) का आईपीओ आज अप्लाई करने के लिए खुल गया है। प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के आईपीओ के लिए निवशक 23 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे।

सनस्टार ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये पर फिक्स किया है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किये जाएंगे।

इस बीच, सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ (Sanstar Limited IPO) ग्रे मार्केट में दमदार रिस्पांस दे रहा है और आज 37 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहा है।

निवेशकों से मिल रहा तगड़ा रिस्पांस

अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ दोपहर 12:40 बजे तक 1.80 गुना बुक हो चुका है। इश्यू के रिटेल निवेशकों के हिस्से को अभी तक 2.17 गुना जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 3.35 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

कंपनी के अपने आईपीओ तहत 3,75,90,000 शेयरों की पेशकश की है जिसके लिए उसे अब तक 6,76,59,600 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है।

सनस्टार आईपीओ जीएमपी आज (Sanstar IPO GMP Today)

इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, सनस्टार लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 37 रुपये के भाव पर चल रहा है। 95 रुपये के अपर एन्ड पर सनस्टार आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 132 रुपये बनती है। इसका मतलब है कि इश्यू अपनी लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 38.95 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दे सकता है।

Sunstar Limited IPO में निवेश करें या नहीं ?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा कि सनस्टार की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस एक मिलीजुली तस्वीर पेश कर रही है। एक तरफ कंपनी के रेवेन्यू में हाल ही में गिरावट आई है लेकिन दूसरी तरफ प्रोफिटेबलिटी में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ” 20x पी/ई पर आईपीओ वैल्यूशन पूरी तरह से जायज दिख रहा है। हालांकि, हम लिस्टिंग गेन की संभावना को देख रहे है लेकिन कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, वैश्विक बाजार में अस्थिरता और प्रतिस्पर्धा जैसे जोखिमों के कारण सतर्क रुख अपनाने की आवश्यकता है। इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब‘ की रेटिंग दे रहे है।”

फिनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड ने कहा कि सनस्टार कर्जा चुकाने के साथ अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करना चाह रही है। साथ ही कंपनी अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त क्षमता निर्माण में निवेश करेगी। प्रस्तावित विस्तार के बाद क्षमता मौजूदा स्तर से लगभग दोगुनी हो जाएगी। मौजूदा क्षमता पहले ही 90% भर चुकी है और विस्तार के लिए कैपिटल खर्च पहले ही शुरू हो चुका है।

इसके अलावा आईपीओ का वैल्यूएशन बाजार में लिस्टेड प्रतिस्पर्धी कंपनियों के बराबर है, लेकिन ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए निवेशक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखते हुए आईपीओ के लिए दांव लगा सकते हैं।

कब लिस्ट होगा सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO Listing Date)

सनस्टार आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सनस्टार आईपीओ बीएसई, एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर 26 जुलाई (शुक्रवार) को लिस्ट हो सकते हैं।

क्या करती है सनस्टार लिमिटेड?

बता दें कि सनस्टार लिमिटेड देश में फ़ूड, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्‍ट्स न सिर्फ एशिया बल्कि अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मिडिल ईस्ट अफ्रीका समेत 45 से ज्‍यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।

फंड्स का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published - July 19, 2024 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट