facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Zinka Logistics Solutions IPO का शेयर अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ को कुल मिलाकर 1.87 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- November 20, 2024 | 11:56 AM IST
GK Energy IPO Listing

Zinka Logistics Solution IPO Allotment Status: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज (20 नवंबर) किसी भी समय फाइनल हो सकता है। ज़िन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ के अलॉटमेंट का प्रोसेस मंगलवार, 19 नवंबर से शुरू हो गया था।

जिन निवेशकों ने ज़िन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ के लिए अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल…केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार 13 नवंबर को खुला और सोमवार, 18 नवंबर को बंद हो गया था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ को कुल मिलाकर 1.87 गुना सब्सक्राइब किया गया।

बोली के अंतिम दिन तक इश्यू को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) से 2.76 गुना, रिटेल निवेशकों से 1.66 गुना बोलियां मिली थी। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने आईपीओ को सिर्फ 24% सब्सक्राइब किया था। कर्मचारी हिस्से में 9.88 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया।

कब लिस्ट होंगे शेयर

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया आज (बुधवार, 20 नवंबर) ही शुरू हो जाएगी। जिन्हें शेयर अलॉट किए गए हैं, उन्हें उसी दिन उनके डीमैट खाते में प्राप्त हो जाएंगे। जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार यानी 21 नवंबर को होगी।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ (Zinka Logistics IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Zinka Logistics IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले  https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Zinka Logistics के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितने रुपये पर लिस्ट हो सकते है शेयर ?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार ज़िन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹0 था। इसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के साथ ₹273 के अपने इश्यू प्राइस पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - November 20, 2024 | 11:51 AM IST

संबंधित पोस्ट