facebookmetapixel
Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगा

Hexaware Technologies IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, BSE पर 5% प्रीमियम के साथ ₹731 पर लिस्ट हुए शेयर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 708 रुपये से 37.50 रुपये या 5.30 प्रतिशत अधिक है।

Last Updated- February 19, 2025 | 10:47 AM IST
IPO

Hexaware Technologies IPO listing: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर बुधवार (19 फरवरी) को शेयर बाजार में कमजोर रिटर्न के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी सितंबर 2020 में एक्सचेंजों से डीलिस्टिंग के बाद डी-स्ट्रीट पर फिर से लिस्ट हुई है। यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 708 रुपये से 37.50 रुपये या 5.30 प्रतिशत अधिक है। वही, बीएसई पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ 23 रुपये या 3.25 प्रतिशत चढ़कर 731 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

ग्रे मार्केट से ठंडे रिस्पांस के बावजूद लिस्टिंग का प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा। अनौपचारिक बाजार गतिविधि पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 708 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12.36 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी की तरफ से दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, सीए मैग्नम होल्डिंग्स के पास 577,604,202 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी का 95.03 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है। सीए मैग्नम होल्डिंग्स पब्लिक इश्यू के जरिये अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच रही है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 21 शेयरों का है। इस प्रकार, निवेशक के मिनिमम 21 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगानी होगी।

प्राइस बैंड के अपर एंड पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशक को 14,868 रुपये चाहिए होंगे। इसमें 21 शेयर शामिल है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 1,93,284 रुपये की निवेश राशि के साथ अधिकतम 13 लॉट या 273 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।

First Published - February 19, 2025 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट