Hexaware Technologies IPO listing: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर बुधवार (19 फरवरी) को शेयर बाजार में कमजोर रिटर्न के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी सितंबर 2020 में एक्सचेंजों से डीलिस्टिंग के बाद डी-स्ट्रीट पर फिर से लिस्ट हुई है। यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 708 रुपये से 37.50 रुपये या 5.30 प्रतिशत अधिक है। वही, बीएसई पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ 23 रुपये या 3.25 प्रतिशत चढ़कर 731 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।
ग्रे मार्केट से ठंडे रिस्पांस के बावजूद लिस्टिंग का प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा। अनौपचारिक बाजार गतिविधि पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 708 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12.36 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी की तरफ से दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, सीए मैग्नम होल्डिंग्स के पास 577,604,202 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी का 95.03 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है। सीए मैग्नम होल्डिंग्स पब्लिक इश्यू के जरिये अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच रही है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 21 शेयरों का है। इस प्रकार, निवेशक के मिनिमम 21 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगानी होगी।
प्राइस बैंड के अपर एंड पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशक को 14,868 रुपये चाहिए होंगे। इसमें 21 शेयर शामिल है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 1,93,284 रुपये की निवेश राशि के साथ अधिकतम 13 लॉट या 273 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।