facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Hexaware Technologies IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, BSE पर 5% प्रीमियम के साथ ₹731 पर लिस्ट हुए शेयर

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 708 रुपये से 37.50 रुपये या 5.30 प्रतिशत अधिक है।

Last Updated- February 19, 2025 | 10:47 AM IST
IPO

Hexaware Technologies IPO listing: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर बुधवार (19 फरवरी) को शेयर बाजार में कमजोर रिटर्न के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी सितंबर 2020 में एक्सचेंजों से डीलिस्टिंग के बाद डी-स्ट्रीट पर फिर से लिस्ट हुई है। यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 708 रुपये से 37.50 रुपये या 5.30 प्रतिशत अधिक है। वही, बीएसई पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ 23 रुपये या 3.25 प्रतिशत चढ़कर 731 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

ग्रे मार्केट से ठंडे रिस्पांस के बावजूद लिस्टिंग का प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा। अनौपचारिक बाजार गतिविधि पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 708 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12.36 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी की तरफ से दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, सीए मैग्नम होल्डिंग्स के पास 577,604,202 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी का 95.03 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है। सीए मैग्नम होल्डिंग्स पब्लिक इश्यू के जरिये अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच रही है।

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 21 शेयरों का है। इस प्रकार, निवेशक के मिनिमम 21 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगानी होगी।

प्राइस बैंड के अपर एंड पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशक को 14,868 रुपये चाहिए होंगे। इसमें 21 शेयर शामिल है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 1,93,284 रुपये की निवेश राशि के साथ अधिकतम 13 लॉट या 273 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।

First Published - February 19, 2025 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट