facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Godavari Biorefineries IPO: 555 करोड़ का IPO के लिए तय हुआ प्राइस बैंड, दिवाली से पहले कर सकेंगे सब्सक्राइब

Godavari Biorefineries IPO: इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व रहेगा।

Last Updated- October 18, 2024 | 9:54 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative image

Godavari Biorefineries IPO:  गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) अगले हफ्ते अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च करने वाली है। आईपीओ के लॉन्च से पहले कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड तय कर दिया है।

सभी निवेशक इस इश्यू में निवेश करने से पहले गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें जान लें…

कब खुलेगा आईपीओ?

Godavari Biorefineries Ltd का आईपीओ 23 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और यह 25 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 22 अक्टूबर को ही खुल जाएगा।

जानें क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने 555 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹334-₹352 प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में ₹325 करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 65,26,983 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।

प्राइवेट इक्विटी फर्म मांडला कैपिटल AG अपनी पूरी 49,26,983 इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी OFS में बेचकर कंपनी से बाहर हो जाएगी। इन शेयरों का औसत अधिग्रहण मूल्य ₹188.91 प्रति शेयर है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Motor India IPO allotment: शेयर मिला या नहीं, चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग के संकेत

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयर अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को होगा और 29 अक्टूबर को रिफंड्स और डिमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर का क्रेडिट हो जाएगा।

आईपीओ की लिस्टिंग

Godavari Biorefineries Ltd के आईपीओ की BSE और NSE पर लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होगी।

आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व रहेगा।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: निवेशक हो जाएं तैयार, Vishal Mega Mart जल्द लॉन्च करेगा 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 240 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में किया जाएगा, जबकि बाकी फंड को जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जून 2024 तक कंपनी पर 748.9 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड कर्ज था।

क्या करती है कंपनी?

1956 में बनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज एथेनॉल से केमिकल्स बनाती है। जून 2024 तक इसके पास रोजाना 570 किलोलीटर एथेनॉल बनाने की क्षमता है। यह दुनिया की दो कंपनियों में से एक है जो नैचुरल 1,3-ब्यूटेनडियोल बनाती है और भारत में इकलौती है जो बॉयो एथिल एसीटेट का उत्पादन करती है। इसके प्रोडक्ट्स में बॉयो-बेस्ड केमिकल्स, शुगर, एथेनॉल और पावर शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल फूड, बेवरेज, फार्मा, फ्लेवर्स, फ्रेगरेंस, पावर, फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में होता है। कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग और तीन आरएंडडी फैसिलिटीज हैं।

First Published - October 18, 2024 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट