facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

GNG Electronics IPO: रिफर्बिश्ड लैपटॉप का बिजनेस करने वाली कंपनी लाएगी 825 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए कागज

GNG Electronics IPO: प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 97 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।

Last Updated- December 15, 2024 | 4:22 PM IST

GNG Electronics IPO: देश की सबसे बड़ी लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी शुरुआती कागज दाखिल किए हैं।

GNG Electronics IPO: 825 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 97 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है। OFS में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल के द्वारा 35,000 शेयर और अमायबल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 96.30 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।

IPO से मिले धन का क्या करेगी GNG Electronics?

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 320 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करेगी, 260 करोड़ रुपये कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में लगाए जाएंगे और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

Also read: FPI Inflow: भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर के पहले दो हफ्तों में 22,766 करोड़ रुपये डाले

GNG Electronics IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्या करती है GNG Electronics?

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के टॉप रिफर्बिशर्स में से एक है, जिसकी मौजूदगी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई सहित कई बाजारों में है। कंपनी “इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार” ब्रांड के तहत काम करती है और यह पूरे रिफर्बिशर्स वैल्यू चेन में काम करती है, जिसमें सोर्सिंग, पुनर्निर्माण, बिक्री, बिक्री के बाद सेवाएं और वारंटी प्रदान करना शामिल है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 15, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट