facebookmetapixel
India-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?

GNG Electronics IPO: रिफर्बिश्ड लैपटॉप का बिजनेस करने वाली कंपनी लाएगी 825 करोड़ रुपये का आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए कागज

GNG Electronics IPO: प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 97 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।

Last Updated- December 15, 2024 | 4:22 PM IST

GNG Electronics IPO: देश की सबसे बड़ी लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी शुरुआती कागज दाखिल किए हैं।

GNG Electronics IPO: 825 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 97 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है। OFS में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल के द्वारा 35,000 शेयर और अमायबल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 96.30 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।

IPO से मिले धन का क्या करेगी GNG Electronics?

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 320 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करेगी, 260 करोड़ रुपये कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में लगाए जाएंगे और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

Also read: FPI Inflow: भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर के पहले दो हफ्तों में 22,766 करोड़ रुपये डाले

GNG Electronics IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्या करती है GNG Electronics?

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के टॉप रिफर्बिशर्स में से एक है, जिसकी मौजूदगी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई सहित कई बाजारों में है। कंपनी “इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार” ब्रांड के तहत काम करती है और यह पूरे रिफर्बिशर्स वैल्यू चेन में काम करती है, जिसमें सोर्सिंग, पुनर्निर्माण, बिक्री, बिक्री के बाद सेवाएं और वारंटी प्रदान करना शामिल है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 15, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट