आईपीओ

GK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेन

GK Energy IPO: जीके ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 18 रुपये या 12% ज्यादा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 26, 2025 | 10:27 AM IST

GK Energy IPO listing: जीके एनर्जी आईपीओ के शेयर शुक्रवार (26 सितंबर) को बाजार में गिरावट के बावजूद मजबूत एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। जीके ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 153 रुपये की तुलना में 12 रुपये या 8 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 171 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 18 रुपये या 12 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि, जीके एनर्जी आईपीओ (GK Green Energy) की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के से मिल रहे संकेतों से कमजोर रही। लिस्ट होने से पहले जीके एनर्जी आईपीओ के नॉन लिस्टेड शेयर 184 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 153 रुपये से 31 रुपये ज्यादा है और करीब 20.26% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Solarworld Energy IPO Allotment हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें स्टेटस

निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिलने और 89 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए मंगलवार (23 सितंबर) को बंद हो गया था। आईपीओ 19 सितंबर से 23 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,12,40,655 शेयरों के मुकाबले 1,98,77,63,792 शेयरों के लिए बोलियां मिली। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) ने आईपीओ को सबसे ज्यादा अप्लाई किया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 186.29 गुना बुक किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 122.73 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 20.79 गुना बुक किया गया।

First Published : September 26, 2025 | 10:10 AM IST