facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Emcure Pharma IPO Listing: बाजार में आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, 31% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Emcure Pharma का IPO के सभी हिस्से बोली प्रक्रिया के तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने बढ़त बनाई।

Last Updated- July 10, 2024 | 2:42 PM IST
Vikram Solar IPO
Emcure Pharma IPO

Emcure Pharma IPO Listing: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) के शेयर की आज (10 जुलाई) शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई। एनएसई और बीएसई पर एमक्योर फार्मा के शेयर का भाव 1,325.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो इश्यू प्राइस ₹1,008 से 31.45% अधिक है।

बाजार विशेषज्ञों की भविष्यवाणी
बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर का भाव ₹1,370 से ₹1,390 प्रति शेयर के बीच खुलेगा।

शेयरों में उछाल

Emcure Pharma आईपीओ लिस्टिंग के कुछ देर बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे करीब, कंपनी के शेयर 34.90 फीसदी के उछाल के साथ 1,360.30 के लेवल पर कारोबार करते दिखे।

यह भी पढ़ें: एकम्स ड्रग्स, सीगल इंडिया के IPO को मिली मंजूरी

एमक्योर फार्मा IPO की जबरदस्त मांग

Emcure Pharma का IPO के सभी हिस्से बोली प्रक्रिया के तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने बढ़त बनाई। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस 67.87 गुना रहा।

रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.21 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 48.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए सब्सक्रिप्शन 8.81 गुना रहा, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए यह 195.83 गुना था।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ GMP आज

investorgain.com के अनुसार, आज एम्क्योर फार्मा IPO GMP +300 है। इसका मतलब है कि एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹300 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 12 जुलाई को खुलेगा Sati Poly Plast का IPO, अदाणी विल्मर समेत कई बड़ी कंपनियां हैं ग्राहक

एमक्योर फार्मा की अनुमानित IPO लिस्टिंग कीमत

एमक्योर फार्मा की अनुमानित IPO लिस्टिंग कीमत ₹1,308 प्रति शेयर दी गई है, जो कि IPO प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर ₹1,008 से 29.76% अधिक है। यह मूल्य ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए है।

Emcure Pharma आईपीओ का प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया।

IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग

नए इश्यू से मिले फंड का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 30 सितंबर, 2023 तक इम्क्योर का कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये था। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds) का उपयोग कुछ उधारों की मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के लिए किया जाएगा।

जानें कंपनी के बारे में-

शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा, पुणे स्थित एक कंपनी है, जो दुनियाभर में विभिन्न चिकित्सीय क्षेत्रों में दवाओं का अनुसंधान, विकास, उत्पादन और विपणन करती है।

 

First Published - July 10, 2024 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट