facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

12 जुलाई को खुलेगा Sati Poly Plast का IPO, अदाणी विल्मर समेत कई बड़ी कंपनियां हैं ग्राहक

Sati Poly Plast IPO: 123-130 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में 12 से 16 जुलाई के बीच निवेश का अवसर, कंपनी के प्रमुख ग्राहक डीएफएम फूड्स और अदाणी विल्मर शामिल

Last Updated- July 08, 2024 | 9:33 PM IST
CIEL IPO

सती पॉली प्लास्ट कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आप 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर की कीमत सीमा में बोली लगाकर इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं। न्यूनतम निवेश के लिए आपको 1000 शेयरों का लॉट लेना होगा, आप इसके मल्टीपल में भी ले सकते हैं।

यह आईपीओ तीन तरह के निवेशकों के लिए खुला है। इसमें 15% गैर-संस्थागत निवेशकों, 35% खुदरा निवेशकों और 50% संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।

सती पॉली प्लास्ट कंपनी कई उद्योगों की पैकेजिंग जरूरतों को पूरा करने वाली बहुउद्देश्यीय फ्लेक्जिबल पैकेजिंग सामग्री बनाती है। वे पैकेजिंग से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए समग्र सॉल्यूशन देते हैं। 2015 तक कंपनी सिर्फ फ्लेक्जिबल पैकेजिंग सामग्री का व्यापार करती थी, लेकिन 2017 से उन्होंने खुद ही इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है।

गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी की कुल आय का 50% से अधिक हिस्सा उनके टॉप 10 ग्राहकों से आता है। इन ग्राहकों में DFM फूड्स लिमिटेड, ओशो ट्रेड सर्विसेज एलएलपी, चारु ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, फर्स्ट पॉइंट पॉलिमर्स एलएलपी, परि फूड प्रोडक्ट्स एलएलपी, फेना (पी) लिमिटेड, अंबे फूड प्रोडक्ट्स, महेश एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज लि., अडानी विल्मर लि. और विमल हाई-टेक प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इस कंपनी के प्रतिस्पर्धी बाजार में सबर फ्लेक्स इंडिया लि. (जिसका पी/ई 7.50 है) और उमा कन्वर्टर लि. (जिसका पी/ई 11.81 है) शामिल हैं।

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 के बीच, सती पॉली प्लास्ट लिमिटेड के कर बाद लाभ (पीएटी) में 6.39% की वृद्धि हुई, जबकि उनकी आय में -6.05% की गिरावट आई।

First Published - July 8, 2024 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट