facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Divine Power IPO: तार बनाने वाली कंपनी का 25 जून का खुलेगा IPO, प्राइस बैंड 36-40 रुपये पर तय, जानें अन्य डिटेल्स

डिवाइन पावर का आईपीओ (Divine Power IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा।

Last Updated- June 20, 2024 | 8:07 PM IST
IGI IPO

Divine Power IPO: केबल और तार बनाने वाली कंपनी डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (Divine Power Energy Limited) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये करीब 22.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसका आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा।

डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (DPEL) ने बयान में कहा कि कंपनी को एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू पेश करने की मंजूरी मिल गई है।

बयान में कहा गया कि कंपनी ने 56.88 लाख शेयरों के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 36-40 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 25-27 जून के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ के तहत 56.70 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड के अपर एंड पर डिवाइन पावर करीब 22.76 करोड़ रुपये जुटाएगी।

सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा डिवाइन पावर का आईपीओ?

डिवाइन पावर का आईपीओ (Divine Power IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा।

कहा लिस्ट होंगे डिवाइन पावर के शेयर?

डिवाइन पावर आईपीओ के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते है।

कहा होगा आईपीओ से मिलने वाला पैसे का इस्तेमाल?

डीपीईएल ने आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि में से 18 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी कार्यशील पूंजी (working capital) जरूरतों को पूरा करने के लिए करने का प्रस्ताव किया है तथा शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।

लॉट साइज

निवेशक कम से कम 3,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 120,000 रुपए है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (6,000 शेयर) है, जिसकी राशि 240,000 रुपये है।

डिवाइन पावर आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग

कंपनी के प्रमोटर राजेश गिरी और विकास तलवार और डाली गिरी हैं।

क्या करती है डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड

वर्ष 2001 में शुरू हुई डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड बेयर कॉपर/एल्युमीनियम वायर, बेयर कॉपर/एल्युमीनियम स्ट्रिप, वाइंडिंग कॉपर/एल्युमीनियम वायर और वाइंडिंग कॉपर/एल्युमीनियम स्ट्रिप बनाती है।

वाइंडिंग तारों/स्ट्रिप्स का उत्पादन तारों/स्ट्रिप्स को एनीलिंग और इंसुलेट करके और उन्हें कागज, कपास, फ़ाइबरग्लास आदि जैसी सामग्रियों से ढककर किया जाता है।

कंपनी ने पंजाब, बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाजारों में फाइबरग्लास से ढके तार/केबल बेचती हैं। उसे महाराष्ट्र जैसे बाजारों में भी अपना कारोबार फैलाने के मौके दिख रहे हैं। कंपनी मुख्य रूप से बिजली वितरण कंपनियों और ट्रांसफार्मर निर्माताओं को वाइंडिंग तार बेचती है।

कौन है कंपनी के ग्राहक ?

कंपनी के ग्राहकों में टाटा पावर लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बीएसईएस, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड आदि शामिल हैं।

First Published - June 20, 2024 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट