DEE Development Engineers IPO
DEE Development Engineers IPO: डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ (IPO) की आज (26 जून) बाजार में एंट्री होगी।
बीएसई नोटिस के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के इक्विटी शेयर भारतीय एक्सचेंजों पर ‘बी’ समूह की प्रतिभूतियों की सूची में लिस्ट और व्यापार के लिए स्वीकृत होंगे।
इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से बीएसई और एनएसई पर व्यापार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली, और सेकेंडरी मार्केट से भी अच्छा रिस्पांस मिला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीओ की शानदार लिस्टिंग होगी।
यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO की फीकी शुरुआत, पहले दिन 51 प्रतिशत हुआ बुक
GMP से संकेत?
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट (GMP) में ₹94 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹297 ( ₹203 + ₹94) होगी।
जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-
कब खुला था आईपीओ?
DEE Development Engineers का आईपीओ 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 21 जून को बंद हुआ था। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 418.01 करोड़ रुपये जुटाने की है।
IPO प्राइस बैंड
इंजीनियरिंग फर्म के आईपीओ का प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर तय हुआ। टोटल इश्यू साइज की बात की जाए तो यह 20,591,852 शेयरों की है। जबकि लॉट साइज 73 शेयरों की है।
क्या करती है Dee Development Engineers?
1988 में स्थापित, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग फर्म है जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के जरिये ऑयल एंड गैस, बिजली (न्यूक्लियर सहित), केमिकल और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए स्पेशलाइज्ड पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।
31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष (FY23) के दौरान डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का रेवेन्यू 30.47 फीसदी बढ़कर 614.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट मुनाफा (net profit) 58.25% बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये रहा था।
31 दिसंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 557.86 करोड़ रुपये और नेट मुनाफा 14.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।