DEE Development Engineers IPO: भारत की इंजीनियरिंग फर्म और प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस की सबसे बड़ी कंपनी डीडीई डेलवलमेंट इंजीनियरिंग (DEE Development Engineers) का आईपीओ आज यानी 19 जून को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो जाएगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 125.10 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और इसकी योजना फ्रेश इश्यू के जरिये 325 करोड़ रुपये तक जुटाने की है।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग फर्म ने एंकर इन्वेस्टर्स को 203 प्रति शेयर प्रति शेयर के अलोकेशन प्राइस पर 61,62,777 इक्विटी शेयर अलॉट किए।
DEE Development Engineers का आईपीओ 19 जून को ओपन होकर 21, जून को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना इसके जरिये 418.01 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए इंजीनियरिंग कंपनी 16,009,852 फ्रेश इश्यू (नए इश्यू) जारी कर 325 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 4,582,000 शेयर जारी कर 93.01 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Dee Development IPO ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी तक शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% शेयर अलॉट किए हैं।
इंजीनियरिंग फर्म के आईपीओ का प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर है। टोटल इश्यू साइज की बात की जाए तो यह 20,591,852 शेयरों की है। जबकि लॉट साइज 73 शेयरों की है। इसका मतलब यह है कि रिटेल निवेशकों को Dee Development Engineers के IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम 14,819 रुपये लगाने होंगे। एक रिटेल निवेशक को अधिकतम 13 लॉट अलॉट किए जा सकते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा 192,647 रुपये इन्वेस्ट किए जा सकेंगे।
जो निवेशक 21 जून तक Dee Development Engineers के IPO में निवेश कर चुके होंगे, उनके शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून, 2024 को होगा। जिनको शेयर अलॉटमेंट में जगह नहीं मिल सकेगी, उन्हें 25 जून को डीमैट अकाउंट में रिफंड मिल जाएगा।
Dee Development Engineers IPO की लिस्टिंग 26 जून 2024 को हो सकती है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी।
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ का लेटेस्ट GMP 80 रुपये प्रति शेयर है। एनालिस्ट का मानना है कि 203.00 के प्राइस बैंड के साथ, कंपनी का IPO 283 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
1988 में स्थापित, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग फर्म है जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के जरिये ऑयल एंड गैस, बिजली (न्यूक्लियर सहित), केमिकल और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए स्पेशलाइज्ड पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष (FY23) के दौरान डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का रेवेन्यू 30.47 फीसदी बढ़कर 614.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट मुनाफा (net profit) 58.25% बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये रहा था।
31 दिसंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 557.86 करोड़ रुपये और नेट मुनाफा 14.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।