facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Ceigall India IPO: खुल गया इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स ने ये दी राय

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज के ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- August 02, 2024 | 10:30 AM IST
construction

Ceigall India IPO: सीगल इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज अप्लाई करने के लिए खुल गया है। पब्लिक इश्यू 5 अगस्त 2024 यानी अगले सप्ताह सोमवार तक दांव लगाने के लिए खुला रहेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

इस बीच, सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज के ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Ceigall India IPO subscription status)

बोली लगाने के पहले दिन 12:40 बजे तक पब्लिक इश्यू को 0.24 गुना बुक किया जा चुका है। वहीं, आईपीओ के रिटेल हिस्से को अब तक 0.40 गुना भरा गया है और नॉन-इंस्टीट्यूशन इंवेस्टरर्स (NIIs) के हिस्से को 0.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

सीगल इंडिया आईपीओ जीएमपी (Ceigall India IPO GMP)

शेयर बाजार के जानकारी के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 70 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 380 से 401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बंद फिक्स किया है।

सीगल इंडिया आईपीओ लॉट साइज

निवेशक एक के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं और इश्यू के लॉट में कंपनी के 37 शेयर शामिल हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट डेट

सीगल इंडिया आईपीओ (Ceigall India IPO) के शेयर 6 अगस्त 2024 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को अलॉट हो सकते हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ: पैसा लगाए या नहीं?

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की वेल्थ हेड शिवानी न्याति ने सतर्क रुख अपनाने के साथ लॉन्ग टर्म के लिहाज से सीगल इंडिया आईपीओ (Ceigall India IPO) को ‘सब्सक्राइब‘ करने की रेटिंग दी है।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की विशेष परियोजनों को लागू करने में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ तेजी से बढ़ती ईपीसी (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी के रूप में उभर रही है। मजबूत ऑर्डर बुक, बिजनेस का कुशल मॉडल और परियोजनाएं पूरा करने की विशेष काबिलयत से कंपनी लगातार ग्रोथ की स्थिति में बनी हुई है।

कंपनी का लगातार वित्तीय प्रदर्शन और शीर्ष तथा निचले स्तर में बिक्री में वृद्धि इसकी स्थिति को और मजबूत कर रही है। हालांकि, महत्वपूर्ण देनदारियां, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भरता, परियोजनाओं के लिए ज्यादा कार्यशील पूंजी की जरुरत और हाई प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए प्रमुख चुनौतियां हैं।

हालांकि, कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं पॉजिटिव हैं और बताये गए जोखिमों को लेकर सतर्क रुख निवेशकों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए निवेशक लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।

मीडियम या लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें निवेश: मास्टर कैपिटल

वहीं, ब्रोकिंग और इन्वेस्टमेंट फर्म मास्टर कैपिटल (Master Capital) का कहना है कि सीगल इंडिया लिमिटेड मजबूत ऑर्डर बुक और स्थापित विशेषज्ञता के साथ तेजी से बढ़ती ईपीसी कंपनी है। सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और क्षेत्र पर निर्भरता के बावजूद कंपनी के आईपीओ को मीडियम से लॉन्ग टर्म अवधि के लिए ‘सब्सक्राइब‘ किया जा सकता है।

क्या करती है कंपनी ?

सीगल इंडिया लिमिटेड एक बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी है जिसके पास ऊंची सड़कें, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, सुरंगें, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे विशेष संरचनात्मक कार्य करने का अनुभव है। पिछले दो दशकों में, कंपनी ने भारत के 10 राज्यों में विशेष संरचनाओं सहित विभिन्न सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए एक छोटी निर्माण कंपनी से एक स्थापित ईपीसी कंपनी में परिवर्तन किया है।

First Published - August 1, 2024 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट