facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

Ceigall India IPO: खुल गया इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स ने ये दी राय

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज के ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- August 02, 2024 | 10:30 AM IST
construction

Ceigall India IPO: सीगल इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज अप्लाई करने के लिए खुल गया है। पब्लिक इश्यू 5 अगस्त 2024 यानी अगले सप्ताह सोमवार तक दांव लगाने के लिए खुला रहेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

इस बीच, सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज के ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Ceigall India IPO subscription status)

बोली लगाने के पहले दिन 12:40 बजे तक पब्लिक इश्यू को 0.24 गुना बुक किया जा चुका है। वहीं, आईपीओ के रिटेल हिस्से को अब तक 0.40 गुना भरा गया है और नॉन-इंस्टीट्यूशन इंवेस्टरर्स (NIIs) के हिस्से को 0.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

सीगल इंडिया आईपीओ जीएमपी (Ceigall India IPO GMP)

शेयर बाजार के जानकारी के अनुसार, सीगल इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 70 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 380 से 401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बंद फिक्स किया है।

सीगल इंडिया आईपीओ लॉट साइज

निवेशक एक के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं और इश्यू के लॉट में कंपनी के 37 शेयर शामिल हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट डेट

सीगल इंडिया आईपीओ (Ceigall India IPO) के शेयर 6 अगस्त 2024 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को अलॉट हो सकते हैं।

सीगल इंडिया आईपीओ: पैसा लगाए या नहीं?

स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की वेल्थ हेड शिवानी न्याति ने सतर्क रुख अपनाने के साथ लॉन्ग टर्म के लिहाज से सीगल इंडिया आईपीओ (Ceigall India IPO) को ‘सब्सक्राइब‘ करने की रेटिंग दी है।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की विशेष परियोजनों को लागू करने में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ तेजी से बढ़ती ईपीसी (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी के रूप में उभर रही है। मजबूत ऑर्डर बुक, बिजनेस का कुशल मॉडल और परियोजनाएं पूरा करने की विशेष काबिलयत से कंपनी लगातार ग्रोथ की स्थिति में बनी हुई है।

कंपनी का लगातार वित्तीय प्रदर्शन और शीर्ष तथा निचले स्तर में बिक्री में वृद्धि इसकी स्थिति को और मजबूत कर रही है। हालांकि, महत्वपूर्ण देनदारियां, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भरता, परियोजनाओं के लिए ज्यादा कार्यशील पूंजी की जरुरत और हाई प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए प्रमुख चुनौतियां हैं।

हालांकि, कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं पॉजिटिव हैं और बताये गए जोखिमों को लेकर सतर्क रुख निवेशकों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए निवेशक लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।

मीडियम या लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें निवेश: मास्टर कैपिटल

वहीं, ब्रोकिंग और इन्वेस्टमेंट फर्म मास्टर कैपिटल (Master Capital) का कहना है कि सीगल इंडिया लिमिटेड मजबूत ऑर्डर बुक और स्थापित विशेषज्ञता के साथ तेजी से बढ़ती ईपीसी कंपनी है। सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और क्षेत्र पर निर्भरता के बावजूद कंपनी के आईपीओ को मीडियम से लॉन्ग टर्म अवधि के लिए ‘सब्सक्राइब‘ किया जा सकता है।

क्या करती है कंपनी ?

सीगल इंडिया लिमिटेड एक बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी है जिसके पास ऊंची सड़कें, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवर ब्रिज, सुरंगें, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे विशेष संरचनात्मक कार्य करने का अनुभव है। पिछले दो दशकों में, कंपनी ने भारत के 10 राज्यों में विशेष संरचनाओं सहित विभिन्न सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए एक छोटी निर्माण कंपनी से एक स्थापित ईपीसी कंपनी में परिवर्तन किया है।

First Published - August 1, 2024 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट