facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Awfis Space Solutions IPO: आईपीओ में निवेश करने का आखिरी मौका, जानें अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Awfis Space Solutions ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को खोला था और 27 मई यानी आज ये सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

Last Updated- May 27, 2024 | 2:11 PM IST
Mangal Electrical IPO
Awfis Space Solutions IPO

Awfis Space Solutions IPO: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड (Awfis Space Solutions) के आईपीओ में आज यानी सोमवार को निवेश करने का आखिरी मौका है। कंपनी आईपीओ के जरिए 598.93 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से फ्रेश इश्यू 128 करोड़ रुपये का है और 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

Awfis Space Solutions ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को खोला था और 27 मई यानी आज ये सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। इससे आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है।

chittorgarh.com के आकड़ों के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 43.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। आज दोपहर 2 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को रिटेल कैटेगरी में 39.68 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 24.13 गुना और एनआईआई (NII) कैटेगरी में 85.51 गुना सब्क्रिप्शन मिला।

यह भी पढ़ें: IPO Alert: Nephro Care India लाएगी आईपीओ, 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

क्या है Awfis Space Solutions IPO का लॉट साइज?

कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 39 शेयर शामिल हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,937 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, एसएनआईआई के लिए मिनिमम लॉट साइज 14 लॉट है जिनमें 546 शेयर होंगे।

ये हैं प्रोमोटर्स

अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं।

कैसे हैं GMP पर संकेत?

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर जीएमपी पर मजबूत कमाई का संकेत दे रहा है. investorgain.com के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर सोमवार (27 मई) को 31.33 के प्रीमियम पर दिखा। ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 503 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPO की जानकारी अब ऑडियो-विजुअल रूप में भी मिलेगी, SEBI ने लिया फैसला

इस दिन अलॉट होगा Awfis Space Solutions का शेयर ?

औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) के अलॉटमेंट स्टेटस की सटीक जानकारी 28 मई, 2024 को या उसके आसपास उपलब्ध होगी। हालांकि, शेयर 29 मई तक डीमैट खाते में अलॉट हो जाएंगे।

कब लिस्ट होंगे ऑफिस स्पेस के शेयर ?

शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट किया जाना है। कंपनी के शेयर गुरुवार, 30 मई को लिस्ट होंगे।

First Published - May 27, 2024 | 2:11 PM IST

संबंधित पोस्ट