facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Awfis Space Solutions IPO: आईपीओ में निवेश करने का आखिरी मौका, जानें अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Awfis Space Solutions ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को खोला था और 27 मई यानी आज ये सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

Last Updated- May 27, 2024 | 2:11 PM IST
KSH International IPO
Awfis Space Solutions IPO

Awfis Space Solutions IPO: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड (Awfis Space Solutions) के आईपीओ में आज यानी सोमवार को निवेश करने का आखिरी मौका है। कंपनी आईपीओ के जरिए 598.93 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से फ्रेश इश्यू 128 करोड़ रुपये का है और 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

Awfis Space Solutions ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को खोला था और 27 मई यानी आज ये सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। इससे आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है।

chittorgarh.com के आकड़ों के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 43.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। आज दोपहर 2 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को रिटेल कैटेगरी में 39.68 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 24.13 गुना और एनआईआई (NII) कैटेगरी में 85.51 गुना सब्क्रिप्शन मिला।

यह भी पढ़ें: IPO Alert: Nephro Care India लाएगी आईपीओ, 35-40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

क्या है Awfis Space Solutions IPO का लॉट साइज?

कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 39 शेयर शामिल हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,937 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, एसएनआईआई के लिए मिनिमम लॉट साइज 14 लॉट है जिनमें 546 शेयर होंगे।

ये हैं प्रोमोटर्स

अमित रमानी और पीक XV कंपनी के प्रमोटर हैं।

कैसे हैं GMP पर संकेत?

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर जीएमपी पर मजबूत कमाई का संकेत दे रहा है. investorgain.com के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर सोमवार (27 मई) को 31.33 के प्रीमियम पर दिखा। ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 503 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPO की जानकारी अब ऑडियो-विजुअल रूप में भी मिलेगी, SEBI ने लिया फैसला

इस दिन अलॉट होगा Awfis Space Solutions का शेयर ?

औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) के अलॉटमेंट स्टेटस की सटीक जानकारी 28 मई, 2024 को या उसके आसपास उपलब्ध होगी। हालांकि, शेयर 29 मई तक डीमैट खाते में अलॉट हो जाएंगे।

कब लिस्ट होंगे ऑफिस स्पेस के शेयर ?

शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट किया जाना है। कंपनी के शेयर गुरुवार, 30 मई को लिस्ट होंगे।

First Published - May 27, 2024 | 2:11 PM IST

संबंधित पोस्ट