facebookmetapixel
नया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंग

Transrail Lighting IPO के शेयरों का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, चेक करें स्टेटस और GMP; इतने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रान्स्राईल लाइटिंग आईपीओ को कुलमिलाकर 80.80 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- December 24, 2024 | 11:16 AM IST
Laxmi Dental IPO

Transrail Lighting IPO Allotment Today: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ का अलॉटमेंट मंगलवार (24 दिसंबर) को फाइनल हो गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए 19 दिसंबर को खुला था और यह 23 दिसंबर को बंद हो गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

Transrail Lighting IPO को निवेशकों से मिला तगड़ा रिस्पांस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रान्स्राईल लाइटिंग आईपीओ को कुलमिलाकर 80.80 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी को 201.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी को 22.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत कैटेगरी (NIIs) को 76.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Transrail Lighting IPO का लेटेस्ट जीएमपी

इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 624 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 432 रुपये के मुकाबले 44.44 प्रतिशत या प्रति शेयर 192 रुपये का प्रीमियम दर्शाता है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ (Transrail Lighting IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Transrail Lighting IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Transrail Lighting IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Transrail Lighting IPO लिस्टिंग डेट

इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का 839 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर गुरुवार, 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 410-432 प्रति शेयर रखा है। निवेशक 23 दिसंबर तक इस आईपीओ पर दांव लगा सकते है। शेयरो का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल हो गया। ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ शुक्रवार (27 दिसंबर) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

First Published - December 24, 2024 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट