facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

IPO बाजार में 3 धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न!

मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (वीवीएम) और फार्मा फर्म साई लाइफ साइंसेज में करीब 40 फीसदी की तेजी आई।

Last Updated- December 18, 2024 | 9:48 PM IST
Top Performing IPO in 2025

बुधवार को जिन तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में दस्तक दी, उनके शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। डिजिटल भुगतान दिग्गज मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (वीवीएम) और फार्मा फर्म साई लाइफ साइंसेज में करीब 40 फीसदी की तेजी आई।

ये शानदार शुरुआत ऐसे समय हुई है जब शुक्रवार को इनके आईपीओ बंद होने के बाद से बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, इन आईपीओ की शेयर बिक्री को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया और करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये (वर्ष का 5वां सबसे बड़ा निर्गम) के आईपीओ को 27.3 गुना बोलियां मिली थीं। विशाल मेगा मार्ट का शेयर 112 रुपये पर बंद हुआ जो 78 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 34 रुपये या 44 फीसदी तेजी है। बंद भाव के आधार पर गुरुग्राम की इस रिटेलर का मूल्यांकन 50,475 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

मोबिक्विक अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये से 251.3 रुपये या 90.1 प्रतिशत ऊपर बढ़कर 530 रुपये पर बंद हुआ। पिछले बंद भाव के हिसाब से गुरुग्राम की इस फिनटेक का मूल्यांकन 4,120 करोड़ रुपये था। मोबिक्विक का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 120 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

तुलनात्मक रूप से नरम यानी 10 गुना बोलियों के बावजूद साई लाइफ का शेयर 549 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 216 रुपये या 39.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 765 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का मूल्यांकन अब 15,917 करोड़ रुपये है।

एसपीतुलसियान डॉटकॉम की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट गीतांजलि केडिया ने कहा, ‘विशाल मेगामार्ट आईपीओ के लिए हमने अल्पावधि और दीर्घावधि आधार दोनों के लिहाज से सकारात्मक नजरिया अपना रखा था। भले ही पहले दिन शानदार लाभ हुआ हो, लेकिन हम निवेशकों को शेयर को रखने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अच्छी वृद्धि की संभावना है। हम साई लाइफ या वन मोबीक्विक के मूल्यांकन को लेकर आश्वस्त नहीं थे। हम इनमें मुनाफावसूली की सलाह देंगे। मोबीक्विक की हालिया वृद्धि और लाभप्रदता अविश्वसनीय है जबकि साई लाइफ का मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आक्रामक है।’

इन आईपीओ की सफलता से प्राथमिक बाजार में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि आठ नए निर्गम और आ रहे हैं। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और ट्रांसरेल लाइटिंग सहित पांच आईपीओ गुरुवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 2,900 करोड़ रुपये जुटाना है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया सहित तीन अन्य आईपीओ शुक्रवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य कुल 3,432 करोड़ रुपये जुटाना है।

First Published - December 18, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट