बुधवार को जिन तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में दस्तक दी, उनके शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। डिजिटल भुगतान दिग्गज मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (वीवीएम) और फार्मा फर्म साई लाइफ साइंसेज में करीब 40 फीसदी की तेजी आई।
ये शानदार शुरुआत ऐसे समय हुई है जब शुक्रवार को इनके आईपीओ बंद होने के बाद से बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, इन आईपीओ की शेयर बिक्री को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया और करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।
विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये (वर्ष का 5वां सबसे बड़ा निर्गम) के आईपीओ को 27.3 गुना बोलियां मिली थीं। विशाल मेगा मार्ट का शेयर 112 रुपये पर बंद हुआ जो 78 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 34 रुपये या 44 फीसदी तेजी है। बंद भाव के आधार पर गुरुग्राम की इस रिटेलर का मूल्यांकन 50,475 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
मोबिक्विक अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये से 251.3 रुपये या 90.1 प्रतिशत ऊपर बढ़कर 530 रुपये पर बंद हुआ। पिछले बंद भाव के हिसाब से गुरुग्राम की इस फिनटेक का मूल्यांकन 4,120 करोड़ रुपये था। मोबिक्विक का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 120 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
तुलनात्मक रूप से नरम यानी 10 गुना बोलियों के बावजूद साई लाइफ का शेयर 549 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 216 रुपये या 39.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 765 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का मूल्यांकन अब 15,917 करोड़ रुपये है।
एसपीतुलसियान डॉटकॉम की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट गीतांजलि केडिया ने कहा, ‘विशाल मेगामार्ट आईपीओ के लिए हमने अल्पावधि और दीर्घावधि आधार दोनों के लिहाज से सकारात्मक नजरिया अपना रखा था। भले ही पहले दिन शानदार लाभ हुआ हो, लेकिन हम निवेशकों को शेयर को रखने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अच्छी वृद्धि की संभावना है। हम साई लाइफ या वन मोबीक्विक के मूल्यांकन को लेकर आश्वस्त नहीं थे। हम इनमें मुनाफावसूली की सलाह देंगे। मोबीक्विक की हालिया वृद्धि और लाभप्रदता अविश्वसनीय है जबकि साई लाइफ का मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आक्रामक है।’
इन आईपीओ की सफलता से प्राथमिक बाजार में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि आठ नए निर्गम और आ रहे हैं। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और ट्रांसरेल लाइटिंग सहित पांच आईपीओ गुरुवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 2,900 करोड़ रुपये जुटाना है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया सहित तीन अन्य आईपीओ शुक्रवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य कुल 3,432 करोड़ रुपये जुटाना है।