facebookmetapixel
EPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजत

IPO बाजार में 3 धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न!

मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (वीवीएम) और फार्मा फर्म साई लाइफ साइंसेज में करीब 40 फीसदी की तेजी आई।

Last Updated- December 18, 2024 | 9:48 PM IST
Smartworks Coworking IPO

बुधवार को जिन तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में दस्तक दी, उनके शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। डिजिटल भुगतान दिग्गज मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट (वीवीएम) और फार्मा फर्म साई लाइफ साइंसेज में करीब 40 फीसदी की तेजी आई।

ये शानदार शुरुआत ऐसे समय हुई है जब शुक्रवार को इनके आईपीओ बंद होने के बाद से बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, इन आईपीओ की शेयर बिक्री को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया और करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये (वर्ष का 5वां सबसे बड़ा निर्गम) के आईपीओ को 27.3 गुना बोलियां मिली थीं। विशाल मेगा मार्ट का शेयर 112 रुपये पर बंद हुआ जो 78 रुपये के निर्गम भाव की तुलना में 34 रुपये या 44 फीसदी तेजी है। बंद भाव के आधार पर गुरुग्राम की इस रिटेलर का मूल्यांकन 50,475 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

मोबिक्विक अपने इश्यू प्राइस 279 रुपये से 251.3 रुपये या 90.1 प्रतिशत ऊपर बढ़कर 530 रुपये पर बंद हुआ। पिछले बंद भाव के हिसाब से गुरुग्राम की इस फिनटेक का मूल्यांकन 4,120 करोड़ रुपये था। मोबिक्विक का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 120 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

तुलनात्मक रूप से नरम यानी 10 गुना बोलियों के बावजूद साई लाइफ का शेयर 549 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 216 रुपये या 39.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 765 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का मूल्यांकन अब 15,917 करोड़ रुपये है।

एसपीतुलसियान डॉटकॉम की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट गीतांजलि केडिया ने कहा, ‘विशाल मेगामार्ट आईपीओ के लिए हमने अल्पावधि और दीर्घावधि आधार दोनों के लिहाज से सकारात्मक नजरिया अपना रखा था। भले ही पहले दिन शानदार लाभ हुआ हो, लेकिन हम निवेशकों को शेयर को रखने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अच्छी वृद्धि की संभावना है। हम साई लाइफ या वन मोबीक्विक के मूल्यांकन को लेकर आश्वस्त नहीं थे। हम इनमें मुनाफावसूली की सलाह देंगे। मोबीक्विक की हालिया वृद्धि और लाभप्रदता अविश्वसनीय है जबकि साई लाइफ का मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आक्रामक है।’

इन आईपीओ की सफलता से प्राथमिक बाजार में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि आठ नए निर्गम और आ रहे हैं। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और ट्रांसरेल लाइटिंग सहित पांच आईपीओ गुरुवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य संयुक्त रूप से 2,900 करोड़ रुपये जुटाना है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया सहित तीन अन्य आईपीओ शुक्रवार को खुलेंगे जिनका लक्ष्य कुल 3,432 करोड़ रुपये जुटाना है।

First Published - December 18, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट