facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

तीन साल में IPO लाएगी प्रि​स्टीन केयर! रेवेन्यू में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य

इस साल कंपनी 900 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है।

Last Updated- April 07, 2024 | 10:02 PM IST
तीन साल में IPO लाएगी प्रि​स्टीन केयर! रेवेन्यू में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य, Health-tech firm Pristyn Care eyes IPO in 3 yrs, to expand market presence

गुरुग्राम की हेल्थटेक फर्म Pristyn Care का इरादा अगले छह महीने में लाभ हासिल करना है और वह तीन साल के भीतर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर विचार कर रही है।

प्रि​स्टीन केयर के सह-संस्थापक हरसिमरबीर सिंह ने कहा कि कंपनी अगले तीन साल के दौरान राजस्व में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य बना रही है। सिंह ने कहा कि नया होने के बावजूद हमारा चिकित्सा उपकरण कारोबार पिछले छह महीने में ही 60 लाख डॉलर का कारोबार कर चुका है और हमारा अनुमान है कि इस साल यह कारोबार 100 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच सकता है।

इस साल हम 900 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है। हम परिचालन दक्षता में भी इजाफा कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य आईपीओ बाजार में तीन से चार गुना अधिक राजस्व के साथ प्रवेश करना है, जो संभावित रूप से 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

कंपनी द्वारा परिचालन में सुधार और निश्चित लागत कम करने के लिए अपनी टीम में सात प्रतिशत कमी करने की हालिया घोषणा के बावजूद यह उल्लेखनीय बदलाव हुआ है। अपनी इले​क्टिव सर्जरी सेवाओं के लिए मशहूर इस कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो तिमाहियों में उसका सर्जरी कारोबार में लाभ दर्ज करेगा। इसका डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर ब्रांड भी अगली तीन से चार तिमाहियों में लाभ में आने के आसार हैं।

इस उद्देश्य से प्रि​स्टीन केयर लागत कम करने और प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में वृद्धि को लक्ष्य बना रही है। लागत सुव्यवस्थित और दक्षता अधिकतम करके कंपनी का इरादा बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए अपने वित्तीय प्रदर्शन में इजाफा करना है।

परिचालन बढ़ाने तथा बाजार में उपलब्ध अवसर हासिल करने के लिहाज से कंपनी नए स्थानों में विस्तार करने के बजाय मौजूदा शहरों के बाजार में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने शीर्ष 10 शहरों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है। जहां दिल्ली और बेंगलूरु जैसे महानगर अ​धिक प्राथमिकता वाले लक्ष्य हैं, वहीं कंपनी कोयंबटूर, कोच्चि, पुणे और भुवनेश्वर जैसे मध्य स्तर वाले शहरों पर भी ध्यान दे रही है।

First Published - April 7, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट