facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

तीन साल में IPO लाएगी प्रि​स्टीन केयर! रेवेन्यू में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य

इस साल कंपनी 900 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है।

Last Updated- April 07, 2024 | 10:02 PM IST
तीन साल में IPO लाएगी प्रि​स्टीन केयर! रेवेन्यू में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य, Health-tech firm Pristyn Care eyes IPO in 3 yrs, to expand market presence

गुरुग्राम की हेल्थटेक फर्म Pristyn Care का इरादा अगले छह महीने में लाभ हासिल करना है और वह तीन साल के भीतर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर विचार कर रही है।

प्रि​स्टीन केयर के सह-संस्थापक हरसिमरबीर सिंह ने कहा कि कंपनी अगले तीन साल के दौरान राजस्व में तीन से चार गुना वृद्धि का लक्ष्य बना रही है। सिंह ने कहा कि नया होने के बावजूद हमारा चिकित्सा उपकरण कारोबार पिछले छह महीने में ही 60 लाख डॉलर का कारोबार कर चुका है और हमारा अनुमान है कि इस साल यह कारोबार 100 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच सकता है।

इस साल हम 900 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है। हम परिचालन दक्षता में भी इजाफा कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य आईपीओ बाजार में तीन से चार गुना अधिक राजस्व के साथ प्रवेश करना है, जो संभावित रूप से 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

कंपनी द्वारा परिचालन में सुधार और निश्चित लागत कम करने के लिए अपनी टीम में सात प्रतिशत कमी करने की हालिया घोषणा के बावजूद यह उल्लेखनीय बदलाव हुआ है। अपनी इले​क्टिव सर्जरी सेवाओं के लिए मशहूर इस कंपनी को उम्मीद है कि अगले दो तिमाहियों में उसका सर्जरी कारोबार में लाभ दर्ज करेगा। इसका डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर ब्रांड भी अगली तीन से चार तिमाहियों में लाभ में आने के आसार हैं।

इस उद्देश्य से प्रि​स्टीन केयर लागत कम करने और प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में वृद्धि को लक्ष्य बना रही है। लागत सुव्यवस्थित और दक्षता अधिकतम करके कंपनी का इरादा बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए अपने वित्तीय प्रदर्शन में इजाफा करना है।

परिचालन बढ़ाने तथा बाजार में उपलब्ध अवसर हासिल करने के लिहाज से कंपनी नए स्थानों में विस्तार करने के बजाय मौजूदा शहरों के बाजार में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने शीर्ष 10 शहरों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है। जहां दिल्ली और बेंगलूरु जैसे महानगर अ​धिक प्राथमिकता वाले लक्ष्य हैं, वहीं कंपनी कोयंबटूर, कोच्चि, पुणे और भुवनेश्वर जैसे मध्य स्तर वाले शहरों पर भी ध्यान दे रही है।

First Published - April 7, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट