facebookmetapixel
Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाश

IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेन

IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ के शेयर 28 फीसदी के तगड़े प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हुए जबकि कैनरा रोबेको ने 5% का लिस्टिंग गेन दिया।

Last Updated- October 16, 2025 | 11:34 AM IST
IPO Listing today

IPO Listing Today: कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) आईपीओ के शेयर गुरुवार (16 अक्टूबर) को बाजार में मजबूती के साथ लिस्ट हो गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 280.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 266 रुपये से 14 रुपये या 5 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर भी शेयर 280.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।

हालांकि, लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईपीओ (Canara Robeco IPO) के लिए निवेशकों को प्रति शेयर 22 रुपये का मामूली लिस्टिंग लाभ मिलने के संकेत मिल रहे थे।

आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को खुला था और सोमवार (13 अक्टूबर) को बंद हो गया था। इश्यू के तहत कंपनी ने 4.99 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर लगभग 1,326.13 करोड़ जुटाए है। आईपीओ का प्राइस बैंड 256 से 266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 56 शेयरों का था।

यह भी पढ़ें: Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का IPO, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

Rubicon Research IPO की बंपर लिस्टिंग

रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ (Rubicon Research IPO) के शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 620.10 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड 480 रुपये से 120 रुपये या 28 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर शेयर 620 के भाव पर लिस्ट हुए जो इश्यू प्राइस से 27.84 फीसदी ज्यादा है।

हालांकि, IPO Listing प्रीमियम ग्रे मार्केट के अनुमान से थोड़ा कम रहा। इनवेस्टरगैन के आंकड़ों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 30 प्रतिशत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड हो रहे थे।

कंपनी के पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान यह इश्यू 48 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई और अपने लिए रिजर्व हिस्से को 80 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया।

First Published - October 16, 2025 | 10:54 AM IST

संबंधित पोस्ट