IPO Listing Today: कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) आईपीओ के शेयर गुरुवार (16 अक्टूबर) को बाजार में मजबूती के साथ लिस्ट हो गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 280.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 266 रुपये से 14 रुपये या 5 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर भी शेयर 280.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।
हालांकि, लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईपीओ (Canara Robeco IPO) के लिए निवेशकों को प्रति शेयर 22 रुपये का मामूली लिस्टिंग लाभ मिलने के संकेत मिल रहे थे।
आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को खुला था और सोमवार (13 अक्टूबर) को बंद हो गया था। इश्यू के तहत कंपनी ने 4.99 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर लगभग 1,326.13 करोड़ जुटाए है। आईपीओ का प्राइस बैंड 256 से 266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 56 शेयरों का था।
यह भी पढ़ें: Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का IPO, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं?
रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ (Rubicon Research IPO) के शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 620.10 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड 480 रुपये से 120 रुपये या 28 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर शेयर 620 के भाव पर लिस्ट हुए जो इश्यू प्राइस से 27.84 फीसदी ज्यादा है।
हालांकि, IPO Listing प्रीमियम ग्रे मार्केट के अनुमान से थोड़ा कम रहा। इनवेस्टरगैन के आंकड़ों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 30 प्रतिशत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड हो रहे थे।
कंपनी के पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान यह इश्यू 48 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई और अपने लिए रिजर्व हिस्से को 80 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया।