facebookmetapixel
SEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानी

Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्ड

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,27,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- October 16, 2025 | 10:14 AM IST
Gold and Silver Price today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। (प्रतीकात्मक फोटो)

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार (16 अक्टूबर) को सोने का वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। चांदी ने भी नया हाई बनाया। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,27,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

सोने की कीमतों में भारी तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 394 रुपये की तेजी के साथ 1,27,604 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,27,210 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 612 रुपये की तेजी के साथ 1,27,822 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,28,395 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,26,604 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,28,395 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: सोना पहली बार 4,200 डॉलर के पार, एक्सपर्ट्स को तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद

चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,293 रुपये की तेजी के साथ 1,63,499 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,62,206 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,448 रुपये की तेजी के साथ 1,63,654 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,64,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,63,032 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने 1,64,150 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

ग्लोबल बाजार में भी बनाया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,225.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,201.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 43.80 डॉलर की तेजी के साथ 4,245.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने गुरुवार को 4,248 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 52.59 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 51.37 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.27 डॉलर की तेजी के साथ 52.65 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 52.76 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: जवेरी बाजार में बंद हुई चांदी की एडवांस बुकिंग, कीमतें पहली बार ₹2 लाख के पार निकली

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,27,604 1,27,210 1,27,823
चांदी 1,63,499 1,62,206 1,63,654
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,225.10 4,201.60 4,245.40
चांदी 52.59 51.37 52.65

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति औंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 16, 2025 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट