facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्ड

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,27,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- October 16, 2025 | 10:14 AM IST
Gold and Silver Rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। (प्रतीकात्मक फोटो)

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार (16 अक्टूबर) को सोने का वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। चांदी ने भी नया हाई बनाया। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,27,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,63,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

सोने की कीमतों में भारी तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 394 रुपये की तेजी के साथ 1,27,604 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,27,210 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 612 रुपये की तेजी के साथ 1,27,822 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,28,395 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,26,604 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,28,395 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: सोना पहली बार 4,200 डॉलर के पार, एक्सपर्ट्स को तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद

चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,293 रुपये की तेजी के साथ 1,63,499 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,62,206 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,448 रुपये की तेजी के साथ 1,63,654 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,64,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,63,032 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने 1,64,150 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

ग्लोबल बाजार में भी बनाया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,225.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,201.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 43.80 डॉलर की तेजी के साथ 4,245.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने गुरुवार को 4,248 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 52.59 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 51.37 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.27 डॉलर की तेजी के साथ 52.65 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 52.76 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: जवेरी बाजार में बंद हुई चांदी की एडवांस बुकिंग, कीमतें पहली बार ₹2 लाख के पार निकली

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,27,604 1,27,210 1,27,823
चांदी 1,63,499 1,62,206 1,63,654
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,225.10 4,201.60 4,245.40
चांदी 52.59 51.37 52.65

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति औंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 16, 2025 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट