facebookmetapixel
चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायतAxis Bank Q2FY26 Result: मुनाफा 26% घटकर ₹5,090 करोड़ पर आया, NII 2% बढ़ीSMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदाDiwali Pick: च्वाइस ब्रोकिंग ने चुने 5 सुपरहिट स्टॉक, चेक करें BUY रेंज और टारगेट्ससोना ₹1.26 लाख के पार! कैसे करें असली-नकली की पहचानLIC New Schemes: दिवाली से पहले एलआईसी ने शुरू की दो सबसे किफायती इंश्योरेंस स्कीम; चेक करें डीटेल्सBihar Assembly Elections 2025: जेडीयू ने बजाई चुनावी बिगुल, 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीEPFO ने बदले नियम: पहले और अब – क्या है नया और कैसे मिलेगा लाभ?Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

Midwest IPO: 450 करोड़ रुपये का आईपीओ, ₹1014- ₹1065 प्राइस बैंड; अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?

Midwest IPO: कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 451 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड इश्यू दो हिस्सों में बंटा हुआ है।

Last Updated- October 15, 2025 | 3:49 PM IST
Midwest IPO

Midwest IPO: माइनिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए खुल चुका है। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक शुक्रवार यानी 17 अक्तूबर इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 451 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड इश्यू दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 250 करोड़ रुपये के 23 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 201 करोड़ रुपये के 19 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी रिजर्व रखा गया है।

मिडवेस्ट नेचुरल पत्थरों की खोज, माइनिंग, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सपोर्ट के क्षेत्र में काम करती है। यह भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट प्रोडक्शन और निर्यातक है। कंपनी के पास देश के चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में फैले कुल 20 सक्रिय खदानें हैं। इनमें 16 ग्रेनाइट, 3 क्वार्ट्ज और 1 मार्बल खदान शामिल है।

Midwest IPO: दांव लगाएं या नहीं?

Arihant Capital

अरिहंत कैपिटल निवेशकों को मिडवेस्ट आईपीओ (Midwest IPO) से दूर रहने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह इश्यू अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर पेश किया गया है।

Also Read: IPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीख

ब्रोकरेज के अनुसार। मिडवेस्ट का ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट सेगमेंट में दबदबा है और कंपनी को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपनी मजबूत माइनिंग उपस्थिति के चलते अच्छी प्राइसिंग पावर प्राप्त है। इसके अलावा, कंपनी ने 25 नई माइनिंग साइट्स की पहचान की है। इससे लंबी अवधि की ग्रोथ संभव है।

SBI Securities

एसबीआई सिक्योरिटीज ने मिडवेस्ट आईपीओ पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के अनुसार, 1,065 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह आईपीओ वित्त वर्ष 2024-25 के आधार पर 35.8x P/E और 22.4x EV/EBITDA के मल्टीपल पर वैल्यू किया गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह इश्यू अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में महंगा (premium valuation) है। इसलिए वे कंपनी की लिस्टिंग के बाद के प्रदर्शन पर नजर रखना चाहते हैं।

Midwest IPO GMP

अनलिस्टेड मार्केट में मिडवेस्ट आईपीओ के शेयर बुधवार (14 अक्टूबर) को 1,065 रुपये पर फ्लैट ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड पर थे। आईपीओ प्राइस बैंड 1,014 से 1,065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Midwest IPO Details

आईपीओ के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को बंद होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर (सोमवार) को होने की उम्मीद है। 23 अक्टूबर (गुरुवार) को अपने डिमैट अकाउंट में शेयर जमा किये जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर की जा सकती है। लॉट साइज 14 शेयरों का है। यानी एक खुदरा निवेशक को कम से कम 14,910 रुपये का निवेश करना होगा। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

First Published - October 15, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट