facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्ट

Diwali Stock Picks: भारती एयरटेल, हैप्पी फोर्जिंग्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयर इस लिस्ट में शामिल है।

Last Updated- October 16, 2025 | 1:43 PM IST
Diwali Picks 2025

Diwali Picks 2025: ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस दिवाली निवेशकों के लिए अपनी पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टेलीकॉम, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, अल्कोहल और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर कंज्यूमर गुड्स सेक्टर से अलग-अलग शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था और कॉर्पोरेट ग्रोथ ट्रेंड मजबूत बने रहेंगे। ऐसे में, ये चुनिंदा शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन सभी स्टॉक्स के लिए खरीदने की रेंज, टारगेट प्राइस, स्टॉप लॉस और मुख्य ट्रिगर व जोखिम भी बताए हैं।

Bharti Airtel

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टेलीकॉम शेयर को 1,935 से 1,985 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 1,643 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। वहीं, 2244 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि टैरिफ बढ़ोतरी से भविष्य में प्रति कस्टमर एवरेज रेवेन्यू (ARPU) बढ़ सकता है और इससे बैंक का EBITDA मार्जिन और फ्री कैश फ्लो बेहतर होगा। हालांकि, टैरिफ बढ़ोतरी में देरी, 5G ग्राहकों की धीमी ग्रोथ, अधिक कर्ज सेवा करने की चुनौती और ऊंचे कैपेक्स व नियामक भुगतान प्रमुख जोखिम हैं।

Happy Forgings

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 910 से 944 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 729 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह के साथ 1,083 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर करीब 8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

IDFC First Bank

एचडीएफसी सिक्योरिटीज नेआईडीएफसी बैंक का टारगेट प्राइस 88.5 रुपये तय किया है। यह अगले दिवाली तक 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 73-75 रुपये की रेंज में खरीदने और 59 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की मजबूत देनदारी फ्रैंचाइज इसका बड़ा सकारात्मक पहलू है। कंपनी कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो घटाने और एसेट क्वालिटी बनाए रखने पर ध्यान दे रही है। एमएफआई तनाव को छोड़कर कलेक्शन एफिशिएंसी बेहतर रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, हाई कोस्ट-टू-इनकम रेश्यो और क्रेडिट ग्रोथ की सुस्ती जोखिम बने हुए हैं। बड़े बैंकों और फिनटेक कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा भी एक चुनौती है।

JSW Energy

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर को 538 से 555 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 428 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि घोषित परियोजनाओं का समय पर एग्जीक्यूशन कंपनी के लिए सकारात्मक है। फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है और कैश फ्लो बेहतर बना हुआ है। मार्जिन भी स्थिर हैं, जो ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं। कमजोर बिजली मांग, परियोजनाओं में देरी और राज्य बिजली वितरण कंपनियों से भुगतान जोखिम मुख्य चुनौतियां हैं।

Associated Alcohols and Breweries

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 1,008 से 1,035 रुपये की रेंज में खरीदने और 807 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,182 रुपये रखा गया है। यह लगभग 17 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। कंपनी के लिए बाजार विस्तार, बैकवर्ड इंटीग्रेशन से संचालन कुशलता, पैन-इंडिया उपस्थिति का लक्ष्य और प्रीमियम शराब की बढ़ती मांग प्रमुख ट्रिगर हैं। नियामक चुनौतियां, कुछ राज्यों में राजस्व की अधिक निर्भरता और कच्चे माल की ऊंची कीमतें प्रमुख जोखिम हैं।

Larsen & Toubro (L&T)

देश की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी को एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 3,760 से 3,818 रुपये की रेंज में खरीदने और 3,190 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 4,243 रुपये रखा गया है। यह अगले 12 महीनों में शेयर 12.5 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। मजबूत ऑर्डर बुक, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर डिजाइन और डेटा सेंटर में प्रवेश भविष्य की ग्रोथ के प्रमुख कारक हैं। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव, मजदूरों की कमी, कच्चे माल की ऊंची कीमतें और ऑर्डर में देरी प्रमुख जोखिम हैं।

Pidilite Industries

ब्रोकरेज ने फेविकोल बनाने वाली कंपनी के शेयर को 1,500 से 1,550 रुपये की रेंज में खरीदने और 1,289 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, चिपकने वाले उत्पादों के बाजार में कंपनी की लगभग एकाधिकार स्थिति है। साथ ही मजबूत बैलेंस शीट और ब्रांड निर्माण का ट्रैक रिकॉर्ड पिडिलाइट को लॉन्ग टर्म स्थिरता देता है।

sheela foam

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने शेयर पर 837 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 23.5 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज ने शेयरों को 678 से 698 रुपये की रेंज में खरीदने और 539 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

Northern ARC Capital

शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज ने 265 से 277 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर 209.5 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह देते हुए 333.5 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर एक साल में 23.5 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि सतर्क क्रेडिट नीति, मजबूत एसेट क्वालिटी, बेहतर मैक्रो इकोनॉमिक माहौल, आरबीआई की दरों में कटौती और अच्छा मानसून कंपनी के लिए सकारात्मक हैं। हालांकि, हाई अनसिक्योर्ड लोन बुक और बैंकों व फिनटेक से प्रतिस्पर्धा प्रमुख जोखिम हैं।

MSTC

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 673 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। साथ ही शेयर को 525 से 548 रुपये की रेंज में खरीदने और 418 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। कंपनी भारत में ई-नीलामी और ई-प्रोक्योरमेंट क्षेत्र में अग्रणी है और सरकारी विभागों, पीएसयू और निजी ग्राहकों को सर्विसेज देती है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 16, 2025 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट