facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

पूंजी बाजार में आईपीओ की बाढ़

Last Updated- December 12, 2022 | 1:58 AM IST

पूंजी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की होड़ लगी है और छह दिन के अंदर ही आठ कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं। साल की दूसरी छमाही में तो आईपीओ के लिए आवेदनों की बाढ़ आती दिख रही है। इस साल अब तक 58 कंपनियां भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपने आईपीओ दस्तावेज जमा करा चुकी हैं और यह आंकड़ा पिछले दो साल के कुल आवेदनों से भी ज्यादा है। पिछले दो साल में 50 कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किए थे। 
उद्योग के भागीदारों का कहना है कि इस साल 100 से ज्यादा कंपनियां आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती हैं और कैलेंडर  वर्ष में सबसे अधिक पूंजी जुटाने का रिकॉर्ड कायम कर सकती हैं। सेंट्रम कैपिटल में पार्टनर प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा, ‘बाजार के प्रदर्शन के लिहाज से बीता साल और यह साल अच्छा रहा है। इससे कंपनियों और प्रवर्तकों को बेहतर मूल्यांकन हासिल करने में मदद मिल रही है। कई कंपनियां प्राइवेट इक्विटी का रास्ता छोड़कर सीधे आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाना चाह रही हैं। जब पूंजी बाजार आपको इतना अच्छा मूल्यांकन दे रहा है तो कंपनियां पूंजी के लिए पीई के पास क्यों जाएंगी।’
बेंचमार्क निफ्टी 2020 में 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था और इस साल अभी तक इसमें 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है। निफ्टी मिडकैप 100 इस साल अब तक 32 फीसदी और स्मॉलकैप 100 करीब 42 फीसदी चढ़ चुका है। मिडकैप और स्मॉलकैप श्रेणी की अधिकतर कंपनियां आईपीओ लाने की संभावना तलाश रही हैं, जिनका शेयर वित्त वर्ष 2022 के आय के अनुमान से 22 गुना से ज्यादा पीई पर कारोबार कर रहा है।
बैंकरों का कहना है कि आईपीओ लाने वाली कंपनियां द्वितीयक बाजार से मूल्यांकन का संकेत लेती हैं और अभी द्वितीयक बाजार उत्साहजनक है। बेहतर मूल्यांकन देखकर एफएमसीजी, बीमा, रसायन, ऊर्जा और पूंजी प्रबंधन क्षेत्र की कंपनियां आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा करा रही हैं। भारत के पहले स्टार्टअप जोमैटो के आईपीओ की सफलता से इस क्षेत्र की अन्य कंपनियां जैसे वन97 (पेटीएम), पीबी फिनटेक (पैसा बाजार) और फैशन ई-कॉमर्स कंपनी नाइका भी आईपीओ लाने के लिए प्रेरित हुई हैं। 

उद्योग के भागीदारों का कहना है कि निवेश बैंकरों और कानूनी फर्मों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है क्योंकि कंपनियां बाजार में सकारात्मकता देखकर अपनी सूचीबद्घता योजना पहले से ही तैयार रखना चाह रही हैं। प्राइम डेटाबेस के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा, ‘कई कंपनियों ने सूचीबद्घता की अपनी योजना तेज कर दी है। पिछले एक महीने में करीब 20 कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किए हैं। यह सब द्वितीयक बाजार में तेजी, सूचीबद्घ होने के बाद शानदार प्रदर्शन और आईपीओ की अच्छी मांग का नतीजा है।’ 
हाल में बाजार में दस्तक देने वाली कंपनियों के आईपीओ को 100 गुना से ज्यादा बोलियां मिलीं थीं। कुछ को छोड़कर 2021 में अधिकतर आईपीओ ने निवेशकों को शानदार प्रतिफल दिया है। पिछले एक दशक में सेबी के पास हर साल औसतन 40 आईपीओ मसौदे जमा कराए जाते रहे हैं। 

First Published - August 10, 2021 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट