facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

₹18,000 करोड़ के सबसे बड़े बायबैक में आज ही शामिल होने का मौका, छोटे निवेशकों के लिए 15% कोटा आरक्षित

Last Updated- November 14, 2025 | 10:15 AM IST
Infosys Q3FY26 Results:

आईटी दिग्गज इंफोसिस के ₹18,000 करोड़ के बड़े बायबैक की रिकॉर्ड डेट आज, 14 नवंबर है। यानी जिन निवेशकों के पास आज के अंत तक इंफोसिस के शेयर होंगे, वही इस बायबैक में हिस्सा ले सकते हैं। चूंकि बाजार में T+1 सेटलमेंट लागू है, इसलिए निवेशकों के लिए शेयर खरीदने का अंतिम दिन 13 नवंबर था। आज शेयर खरीदने पर सेटलमेंट कल होगा, जिससे वे बायबैक के लिए पात्र नहीं रहेंगे।

Infosys Buyback इतना चर्चा में क्यों है?

कंपनी इस बायबैक को टेंडर ऑफर रूट से पूरा कर रही है और इसके लिए ₹1,800 प्रति शेयर की कीमत तय की गई है, जो हालिया बाजार भाव से करीब 18% प्रीमियम पर है। इस बायबैक के तहत कंपनी 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी, जो कुल इक्विटी का 2.41% हिस्सा है। सभी निवेशक इसमें हिस्सा ले सकते हैं, और इसमें से 15% हिस्सा छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित है।

अब निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर?

रिकॉर्ड डेट आज होने के कारण, कंपनी अगले दो कामकाजी दिनों के भीतर पात्र शेयरधारकों को Letter of Offer और Tender Form भेजेगी। इसके बाद निवेशकों को पांच कामकाजी दिनों का समय मिलेगा, जिसमें वे अपने शेयर बायबैक के लिए टेंडर कर सकेंगे।

क्या यह इंफोसिस का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक है?

यह बायबैक कंपनी की इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक है। आईटी सेक्टर में कमजोरी के चलते पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस का शेयर अपने हालिया उच्च स्तरों से लगभग 25% गिरा है। इसी माहौल में कंपनी ने बड़े पैमाने पर शेयर वापस खरीदने का फैसला लिया है।

क्या प्रमोटर्स भी इस बायबैक में हिस्सा ले रहे हैं?

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप, जिसमें नंदन निलेकणी और सुधा मूर्ति शामिल हैं, इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे। इसका मतलब है कि बायबैक का बड़ा हिस्सा आम निवेशकों और संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा।

First Published - November 14, 2025 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट