facebookmetapixel
Stock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार में

औद्योगिक उत्पादन के आंकडों ने बाजार को निराश किया

Last Updated- December 07, 2022 | 10:43 AM IST

औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों ने बाजार को बुरी तरह निराश कर दिया है। इसके अलावा महंगाई का लगातार ऊपर की ओर सरकता चार्ट और तेल की कीमतों ने भी बाजार को काफी हद तक हिलाकर रख दिया है और इसी सब का असर शुक्रवार को बाजार में देखने को मिला।


जमकर बिकवाली हुई, बैंकिंग, मेटल, तेल और पावर किसी भी सेक्टर में कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। शुक्रवार को इन्फोसिस के नतीजे तो ठीक रहे लेकिन डॉलर मूल्य में इसके आगे के अनुमानों ने बाजार को कतई संतुष्ट नहीं किया। मई में औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ केवल 3.8 फीसदी रही जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 10.6 फीसदी थी। महंगाई की दर भी कुछ और ऊपर खिसक गई है। इन सभी का सेंसेक्स पर शुक्रवार को सीधा असर पड़ा है।

सुबह सेंसेक्स 106 अंकों की तेजी लेकर 14,032 अंकों पर खुला था और बढ़कर 14,066 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन जल्दी ही यह टेक्नोलॉजी शेयरों की कमजोरी की वजह से नीचे सरकने लगा। लेकिन औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने केबाद बिकवाली का दबाव बन गया और सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 715 अंक लुढ़क गया और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 456 अंक फिसलकर 13,470 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 113 अंक टूटकर 4049 अंकों पर रहा।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट रही, टीसीएस 8 फीसदी, सत्यम और इन्फोसिस 7-7 फीसदी और विप्रो 4.3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 8.5 फीसदी गिरकर 157 रुपए पर बंद हुआ जबकि एल ऐंड टी 7 फीसदी कमजोर होकर 2357 रुपए पर रहा। रिलायंस इंफ्रा 6.3 फीसदी और एचडीएफसी भी साढ़े पांच फीसदी गिरकर बंद हुआ।

टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, बीएचईएल और आईटीसी भी 4.7-2.7 फीसदी गिरकर बंद हुए। चढ़ने वालों में अंबुजा सीमेंट्स 2 फीसदी चढ़कर 81 पर रहा और एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को भी 1-1 फीसदी चढ़कर बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा 390 करोड़ रुपए का टर्नओवर रिलायंस कैपिटल में देखा गया। वॉल्यूम में सबसे ऊपर आईएफसीआई रहा जिसमें कुल 2.10 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 11, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट