facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

IndiGo में बड़ी ब्लॉक डील, राकेश गंगवाल, उनके फैमिली ट्रस्ट ने ₹11,385 करोड़ में बेची 5.7% हिस्सेदारी

IndiGo Block Deal: सूत्रों ने बताया कि गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया हिस्सेदारी बिक्री के लिए प्लेससमेंट एजेंट हैं।

Last Updated- May 27, 2025 | 1:20 PM IST
IndiGo
IndiGo Block Deal: राकेश गंगवाल के फैमिली ट्रस्ट ने विमानन कंपनी में 5.24 फीसदी हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में अगस्त 2024 में बेची थी। (File Image)

IndiGo Block Deal: इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनके फैमिली ट्रस्ट ने एविएशन कंपनी इंडिगो (IndiGo) में 5.7 फीसदी हिस्सेदारी ‘ब्लॉक डील’ के जरिये करीब 11,385 करोड़ रुपये में मंगलवार को बेच दी। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि गंगवाल के अलावा, चिन्करपू फैमिली ट्रस्ट, (जिसके ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं) ने भी देश की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लेन-देन में हिस्सा लिया।

सूत्रों ने बताया कि निवेश बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया हिस्सेदारी बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंट हैं। इस लेटेस्ट ट्रांजैक्शन से पहले, गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में करीब 13.5 फीसदी हिस्सेदारी थी। पीटीआई की ओर से देखी गई अपडेटेड ‘टर्म शीट’ के मुताबिक, लेटेस्ट ब्लॉक डील के तहत 5,175 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 2.2 करोड़ शेयर बेचे गए।

सूत्रों ने बताया कि 2.2 करोड़ शेयर के बराबर कंपनी में करीब 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है और न्यूनतम मूल्य के आधार पर पेशकश का आकार करीब 1.33 अरब डॉलर या करीब 11,385 करोड़ रुपये है। बीएसई और एनएसई पर कई फेज में की जाने वाली शेयर बिक्री पूरी तरह से सेकेंडरी है।

ALSO READ: SpiceJet को बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने मारन की ₹1,300 करोड़ की याचिका खारिज की

गंगवाल फैमिली ट्रस्ट ने अगस्त में भी बेची थी हिस्सेदारी

राकेश गंगवाल के फैमिली ट्रस्ट ने विमानन कंपनी में 5.24 फीसदी हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में अगस्त 2024 में बेची थी। इससे पहले गंगवाल ने मार्च में इंडिगो के शेयर बेचे थे। शेयर बिक्री गंगवाल की ओर से फरवरी 2022 में सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कथित कामकाज के मुद्दों पर हुए विवाद के बाद अपनी शेयरधारिता को कम करने के फैसले का हिस्सा है।

गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल फरवरी 2022 से इंडिगो में अपने शेयर बेच रहे हैं। राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने सितंबर 2022 में 2.74 फीसदी हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची। फरवरी 2023 में शोभा गंगवाल ने कंपनी में चार फीसदी हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेची। बाद में अगस्त में शोभा गंगवाल ने करीब 2.9 फीसदी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा में बेची।

First Published - May 27, 2025 | 1:20 PM IST

संबंधित पोस्ट