facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Indian stock market: देसी बाजार को डाउनग्रेड करने का समय?

पश्चिम एशिया में बढ़ते टकराव से कच्चे तेल की कीमतें करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।

Last Updated- October 08, 2024 | 11:21 PM IST
Share Market

पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान घटनाक्रम (पश्चिम एशिया में बढ़ते भूराजनीतिक टकराव, चीन द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा और भारतीय बाजारों के महंगे मूल्यांकन से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर के पहले चार कारोबारी दिनों में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के भारतीय शेयर बेचे। पश्चिम एशिया में बढ़ते टकराव से कच्चे तेल की कीमतें करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।

इसे ध्यान में रखते हुए कुछ विश्लेषक निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में निवेश से परहेज करने और अल्पावधि-मध्यावधि नजरिये से चीनी बाजारों पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि उनका मानना है कि चीनी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भारतीय

इक्विटी में कमजोरी कम समय तक रहेगी। नोमुरा के विश्लेषकों ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘हाल में घोषित मौद्रिक और तरलता उपायों तथा भविष्य में और अधिक राजकोषीय प्रोत्साहन की अपेक्षाओं के कारण चीन के इक्विटी बाजार में नए सिरे से उत्साह पैदा होने, एशिया-एक्स-जापान सूचकांक (एईजे) के मुकाबले भारत के बाजार में अल्पावधि में कमजोर प्रदर्शन का जोखिम बढ़ रहा है। हालांकि इस तरह का जोखिम लंबे समय तक बना नहीं रहेगा, क्योंकि भारत की ढांचागत स्थिति काफी आकर्षक बनी हुई है।’

कनाडा स्थित शोध फर्म बीसीए रिसर्च के विश्लेषकों ने हाल के घटनाक्रम, विशेषकर चीन द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की पृष्ठभूमि में निवेशकों को भारतीय बाजारों से बचने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि अगले कुछ महीनों के दौरान विदेशी निवेशक चीनी अधिकारियों द्वारा हाल में दिए गए प्रोत्साहन तथा उस शेयर बाजार के गिरते स्तर को देखते हुए, भारतीय बाजारों की कीमत पर चीनी बाजारों की ओर आकर्षित होंगे।

बीसीए रिसर्च का कहना है कि ऋण में कमी और राजकोषीय सख्ती भारत की आर्थिक वृद्धि में आसन्न मंदी की ओर इशारा करती है। उसका मानना है कि ब्याज भुगतान को छोड़कर राजकोषीय खर्च तेजी से कम हो रहा है। शोध फर्म ने चेतावनी दी है कि शेयर कीमतों के दोनों कारक- लाभ और (आय) मल्टीपल भारत में ऐसे समय में नीचे की ओर बढ़ रहे हैं जब इक्विटी मूल्यांकन रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

मूल्यांकन की चिंता

बुदाज्ञान का कहना हेकि मूल्यांकन के नजरिये से भी भारतीय शेयर मौजूदा समय में अपने स्वयं के इतिहास की तुलना में दो स्टैंडर्ड डेविएशन तक महंगे हैं। अपने ईएम प्रतिस्पर्धियों की तुलना में वे 1.5 स्टैंडर्ड डेविएशन तक ज्यादा महंगे हैं। बीसीए रिसर्च ने कहा है, ‘महंगे मूल्यांकन ने भारतीय बाजार को बिकवाली के लिहाज से ज्यादा कमजोर बना दिया है और किसी वैश्विक या घरेलू घटनाक्रम से यह बिकवाली देखी जा सकती है। कमजोर मुनाफे से पैदा होने वाली निराशा भी शेयर कीमतों में दबाव बढ़ा सकती है।’ मैक्वेरी के अनुसार, ताजा प्रोत्साहन उपायों के बाद चीन को लेकर नजरिया बदल रहा है।

First Published - October 8, 2024 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट