facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस क्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

Last Updated- August 06, 2023 | 9:46 AM IST
Mamata Machinery IPO

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा करा दिया है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के इंवेस्टर्स की बात करें तो इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन में वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

1800 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से करीब 800 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इनमें कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स ।।। और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड ॥ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन, गुरुग्राम मुख्यालय वाली अफोर्डबेल हाउसिंग फर्म है। प्रमोटर वेस्टब्रिज क्रॉसओवर के पास इसकी 24 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं अरावली इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास इस कंपनी की 31.4 फीसदी हिस्सेदारी फर्म है।

ये भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा 19 साल का इंतजार, Tata Technologies का IPO मचाने वाला है धमाल 

बाकी निवेशकों में नेक्सस वेंचर्स ।।। लिमिटेड के पास 22 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग, नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड । के पास 6.4 प्रतिशत, कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास 5.3 प्रतिशत, MIO स्टाररॉक के पास 4.9 प्रतिशत और मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV के पास 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

First Published - August 6, 2023 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट