facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

चीन से कन्नी काट कर रहे निवेशक, भारत को मिल रहा फायदा

खासकर अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र से बड़ी तादाद में खामोश निवेशक अपना निवेश ऐसे ईटीएफ में बढ़ा रहे हैं जिनमें चीन शामिल नहीं है

Last Updated- March 21, 2024 | 9:56 PM IST
डॉ. रेड्डीज लैब्स, वोल्टास, JSW एनर्जी और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज़ समेत 42 कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजें, Q4 Results Today: 42 companies including Dr. Reddy's Labs, Voltas, JSW Energy and Pidilite Industries will release quarterly results today

एक समय उभरते बाजारों (ईएम) में पसंदीदा रहा चीन अब लंबे समय से कमजोर प्रतिफल, अनि​श्चित आ​र्थिक परिवेश और भूराजनीतिक तनातनी के कारण ईएम बास्केट से अलग-थलग पड़ता जा रहा है। ब्लैकरॉक द्वारा जारी लोकप्रिय उभरते बाजार-केंद्रित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ, जिसमें चीन शामिल नहीं है) की परिसंप​त्तियां इस महीने बढ़कर 11 अरब डॉलर पर पहुंच गईं, जो तीन साल पहले 50 करोड़ डॉलर से कम थी। इस तरह इनमें 22 गुना वृद्धि हुई है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि खासकर अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र से बड़ी तादाद में खामोश निवेशक अपना निवेश ऐसे ईटीएफ में बढ़ा रहे हैं जिनमें चीन शामिल नहीं है।

इस रुझान का सबसे बड़ा लाभार्थी भारत होगा क्योंकि उसका बिना चीन उभरते बाजार सूचकांक में ज्यादा भारांक है। मुख्यभूमि की कंपनियों का 22.07 प्रतिशत के साथ रेग्युलर एमएससीआई ईएम इंडेक्स में सबसे अधिक भारांक है। बिना चीन वाले इंडेक्स में यह भारांक अन्य देशों के लिए पुन:​ वितरित हो जाता है। इस कारण भारत और ताइवान के भारांक 4.95 प्रतिशत से ज्यादा तक बढ़े हैं और द​​क्षिण कोरिया के भारांक में 4.16 प्रतिशत तक की तेजी आई।

स्मार्टकर्मा प्रका​शित करने वाले पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रीटास का कहना है, ‘चीन की अर्थव्यवस्था के बार-बार चूकने और बाजारों पर दबाव होने से हम चीन से निवेश की निकासी देख सकते हैं और इसका मतलब है अन्य उभरते बाजारों में निवेश बढ़ना।’ उन्होंने कहा, ‘2021 में हमने सबसे पहले इस बात पर प्रकाश डाला था कि अमेरिकी और यूरोपीय निवेशक अपने इ​क्विटी निवेश बिना चीन वाले अन्य सूचकांकों में क्यों कर रहे हैं।

आगामी प्रतिफल के अलावा चीन के बारे में सार्वजनिक एवं राजनीतिक राय में कठोरता मुख्य कारक थी।’ चीन के बाजारों के खराब प्रदर्शन करने की वजह से एमएससीआई ईएम एक्स-चाइना सूचकांक ने पिछले तीन साल में एमएससीआई ईएम और एमएससीआई ए​शिया एक्स-जापान सूचकांक के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 12 प्रतिशत की ताजा तेजी के बावजूद चीनी शेयरों का सीएसआई 300 इंडेक्स एक वर्षीय और तीन वर्षीय अव​धि के लिहाज से अभी भी 10 प्रतिशत और 29 प्रतिशत नीचे है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज के मुख्य कार्या​धिकारी और सह-प्रमुख प्रतीक गुप्ता ने कहा कि ईएम एक्स चाइना ईटीएफ एक उभरता परिसंप​त्ति वर्ग है। उन्होंने कहा, ‘चीन के कमजोर प्रदर्शन की वजह से एमएससीआई ईएम ईटीएफ में निवेश करने वालों को नुकसान हुआ। इस समय अनि​श्चितता यह है कि कि वे चीन को पूरी तरह बाहर रखें जिसका मूल्यांकन काफी नीचे है और उन बाजारों में निवेश करना शुरू करें जो अपेक्षाकृत महंगे हैं।’

इस समय सीएसआई 300 सूचकांक 11 गुना के 12 महीने आगामी पीई मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। अगर तुलना करें तो भारतीय बाजार 20 गुना के पीई और ताइवान 17.4 गुना के पीई मल्टीपल पर हैं। इन दोनों का एक्स-चाइना सूचकांक में मुख्य भारांक हैं।

हालांकि कुछ विश्लेषकों का मानना है कि निवेश के मामले में चीन से परहेज करने का निर्णय सिर्फ कमजोर प्रदर्शन या मूल्यांकन सं​बं​धित चिंताओं पर आधारित नहीं है। फ्रीटास का कहना है, ‘इसकी वजह अमेरिकी चुनाव नजदीक होना भी माना जा सकता है जिससे चीन से निवेश अन्य उभरते बाजारों की ओर जा सकता है।’

First Published - March 21, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट