facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

बुनियादी ढांचे में निवेश पर प्रोत्साहन

Last Updated- December 15, 2022 | 5:09 AM IST

सॉवरिन वेल्थ फंडों (एसडब्ल्यूएफ) और पेंशन फंडों द्वारा होटल, कोल्ड चेन, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, गैस पाइपलाइन जैसे 34 प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश पर कुछ निश्चित आमदनी पर कर छूट का प्रावधान किया गया है।
वित्त अधिनियम 2020 में भारत में बुनियादी ढांचे पर निवेश से होने वाले पूंजीगत लाभ, ब्याज से आमदनी और लाभांशों पर अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण मालिकाना वाली सहायक इकाई, एसडब्यूएफ और पेंशन फंडों को आयकर की छूट दी गई है। आयकर विभाग ने अब बुनियादी ढांचा की परिभाषा से इसे जोड़ा है, जो आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा अगस्त 2018 में इस सिलसिले में संगत मास्टर लिस्ट में दिया गया है।
इस सूची में एसईजेड, टेक्सटाइल पार्कों और कृषि बाजारोंं, टेलीकॉम टावरों, बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के अलावा बंदरगाह व हवाईअड्डों जैसे उपक्षेत्र शामिल हैं। इसमें पोर्ट, स्टेडियम, पर्यटन,  फूड पार्क, मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्कों व टेक्सटाइल पार्क सहित थीम आधारित पार्कों को शामिल किया गया है।
मंगलवार को प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘यह अधिसूचना 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी और यह एवाई 2021-22 और उसके बाद के आकलन वर्ष पर लागू होगी।’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि यह निवेश 31 मार्च 2024 के पहले करना होगा और इसकी न्यूनतम लॉक इन अवधि 3 साल होगी।
इसके साथ ही सरकार ने दरअसर निवेशकों को इन बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है, चाहे वह सीधे निवेश करते हैं या वैकल्पिक निवेस फंड या बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्टों के माध्यम से करते हैं।
एकेएम ग्लोबल के पार्टनर अमित माहेश्वरी ने कहा कि यह अच्छा कदम है, क्योंकि भारत को बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मोटे निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इससे सॉवरिन फंडों को ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, अस्पतालों व कोल्ड चेन आदि में निवेश का विविधीकृत अवसर मिलेगा।’
नांगिया एंडरसन एलएलपी में पार्टनर अरविंद श्रीवत्सन ने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचा में निवेश करना अब आकर्षक हो जाएगा और उच्च गुणवत्ता की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में दीर्घावधि स्थायी पूंजीग आ सकेगी। उन्होंने कहा, ‘कर प्रोत्साहन के पात्र निवेशोंं की लंबी सूची से सामाजिक बुनियादी ढांचा जैसे शैक्षणिक संस्थानों आदि में पूंजी सृजन का अवसर मिलेगा।’
श्रीवत्सन ने कहा कि इस अधिसूचना के साथ एटीएफ गतिविधियों में उल्लेखनीय उभार हो सकती है और समर्पित बुनियादी ढांचा एटीएफ  का सृजन हो सकता है।

First Published - July 7, 2020 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट