facebookmetapixel
नेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें

शेयर बाजार की तेजी का असर प्री-आईपीओ सौदों पर

इस साल अब तक कंपनियों ने ‘प्री-आईपीओ प्लेसमेंट’ यानी आईपीओ से पहले शेयर बेचकर करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2017 के बाद अब तक की सबसे अधिक रा​शि है।

Last Updated- October 06, 2023 | 10:21 PM IST
CIEL IPO

इस साल अब तक कंपनियों ने ‘प्री-आईपीओ प्लेसमेंट’ यानी आईपीओ से पहले शेयर बेचकर करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2017 के बाद अब तक की सबसे अधिक रा​शि है। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट अक्सर नई शेयर बिक्री से महीनों पहले पेश किए जाते रहे हैं और इनसे किसी आईपीओ का मूल्यांकन आधार तैयार करने और उस कंपनी में निवेशकों का भरोसा जगाने में मदद मिलती है।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों के दौरान 11 कंपनियों ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 960 करोड़ रुपये जुटाए। इस साल इस रास्ते शेयर बिक्री करने वाली कुछ कंपनियों में एसबीएफसी फाइनैंस (150 करोड़ रुपये), यथार्थ हॉस्पिटल (120 करोड़ रुपये), जुपिटर लाइफ लाइन (123 करोड़ रुपये) और साइंट डीएलएम (108 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

एंकर आवंटन आईपीओ खुलने से सिर्फ एक दिन पहले किए जाते हैं। हालांकि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किसी आईपीओ के खुलने से पहले और डीआरएचपी पेश करने के बाद कभी भी किया जा सकता है। साथ ही, प्री-आईपीओ शेयरों का आंवटन एंकर आवंटन के विपरीत किसी भी कीमत पर किया जा सकता है। एंकर श्रेणी में शेयरों को आवंटन सिर्फ आईपीओ कीमत दायरे में ही किया जा सकता है।

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के दौरान शेयर खरीदने वाले निवेशकों पर सूचीबद्धता के बाद 6 महीने की लॉक-इन अव​धि लागू रहती है। ऐ​क्सिस कैपिटल के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सह-मुख्य कार्याधिकारी चिराग नेगांधी ने कहा, ‘कंपनियों की गुणवत्ता और एंकर बुक में सीमित आवंटन का मतलब है कि अ​धिक से अ​धिक फंड निवेश के लिए प्री-आईपीओ विकल्प चुन रहे हैं।’

बैंकरों का कहना है कि पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की प्रक्रिया काफी पहले हो जाती थी, लेकिन अब यह आईपीओ के आसपास और आईपीओ कीमत दायरे में ही होती है।

सेंट्रम कैपिटल में पार्टनर प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा, ‘पहले प्री-आईपीओ शेयरों को 6 महीने की लॉक-इन अव​धि की वजह से कम भाव पर बेचा जाता था। अब इन्हें मूल्यांकन के बेंचमार्क के तौर पर लिया जाता है।’

इ​क्विरस में प्रबंध निदेशक (ईसीएम) मुनीश अग्रवाल ने कहा, ‘कुछ ढांचागत बदलाव आया है। अतीत में नजर डालें तो पता चलता है कि प्री-आईपीओ किसी आईपीओ पेशकश से काफी पहले पेश किए जाते थे। अब प्री-आईपीओ संबद्ध निर्गमों के आसपास ही पेश किए जा रहे हैं।

कंपनियां मूल्यांकन मानक और बाजारों को यह अहसास दिलाने के लिए आईपीओ का इस्तेमाल कर रही हैं कि प्रतिष्ठित निवेशक भी इस मूल्यांकन पर सहज हैं। अतीत में आईपीओ से पहले कारोबारी जरूरतें पूरी करने के लिए प्री-आईपीओ पेश किया जाता था।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इस साल हुए प्री-आईपीओ सौदों में तेजी के रुझान का संकेत है। 2023-24 की पहली छमाही के दौरान 31 आईपीओ पेश किए गए थे जो पिछले साल की समान अव​धि के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं। कारोबारियों का कहना है कि हाल के महीनों में डीआरएचपी आवेदनों में तेजी को देखते हुए लगता है कि प्री-आईपीओ सौदों की मजबूत रफ्तार बरकरार रहेगी।

पिछले दो महीनों में 30 से ज्यादा कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी के पास अपने आवेदन सौंपे हैं। इनमें से कई कंपनियों ने प्री-आईपीओ विकल्प के जरिये निवेशकों को शेयर आवंटित करने का प्रावधान किया है। साथ ही इस तरह के निवेश के लिए कुछ म्युचुअल फंडों ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड भी जारी किए हैं। इस तरह के फंड प्री आईपीओ सौदों की तलाश में रहते हैं।

First Published - October 6, 2023 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट