facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

निफ्टी 3980 के नीचे बंद हुआ तो और गिर सकता है

Last Updated- December 07, 2022 | 10:01 AM IST

निफ्टी मंगलवार को 3900 का स्तर टेस्ट करने के बाद 3980 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बंद हुआ, इससे साफ है कि निफ्टी अब और नीचे जाने से पहले 4000 के स्तर के करीब कंसॉलिडेट होगा।


टेक्निकल एनेलिस्टों का मानना है कि अगर निफ्टी 3980 के नीचे बंद होता है तो और नीचे जाएगा और अगर 4100 से ऊपर बंद होता है तो और ऊपर जाएगा। निफ्टी के अगले कुछ दिनों तक सीमित दायरें में कारोबार करने के कुछ कारण हैं।

पिछले तीन दिनों के ऑप्शन आंकड़े संकेत देते हैं कि  मंदड़िए पुट सौदे 3900 और 4000 के स्ट्राइक प्राइस पर खरीद कर अपनी पोजीशन हेज कर रहे हैं और 4100 पर अपने कॉल सौदे निपटा रहे हैं। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेक्निकल कमजोरी सूचकांकों पर दबाव बनाए हुए है। निफ्टी में पिछले सात सत्रों में इस शेयर ने कमजोरी दिखाई और यह 9.2 फीसदी गिरा जबकि निफ्टी इस दौरान केवल 3.6 फीसदी कमजोर पड़ा। इस शेयर में जुलाई सीरीज में कुल 21 लाख शेयरों का शार्ट बिल्डअप देखा गया।

रिलायंस फिलहाल 1975.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है जो उसके 1954 रुपए के निचले स्तर के बहुत करीब है। टेक्निकली ऊपर में रिलायंस अपने हाल के निचले स्तर से 61.8 फीसदी सुधरकर 2144 पर जा सकता है, वरना यह और गिरकर 1768 पर पहुंच सकता है जो इसके हाल के उच्चतम स्तर से 161.8 फीसदी नीचे होगा।

निफ्टी का जुलाई वायदा स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है, जिससे साफ है कि मंदड़िए अपनी शार्ट पोजीशन बनाए हुए हैं। निफ्टी जुलाई सौदे 3926.50 पर बंद हुए जो स्पॉट से 62 अंकों का डिस्काउंट है। निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट करीब 28 लाख शेयरों से बढ़ा है लेकिन कुल 14 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट कैरी फार्वर्ड हुआ है जिससे साफ है कि इंट्रा-डे पोजीशन निपटाई गई हैं।

First Published - July 8, 2008 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट