facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Hyundai Motor India IPO: खत्म हुआ इंतजार! सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होने के अलावा, यह पेशकश 2003 में मारुति सुजुकी इंडिया के आईपीओ के बाद देश में किसी कार निर्माता द्वारा पहला आईपीओ भी होगा।

Last Updated- October 15, 2024 | 6:55 AM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai Motor India IPO: निवेशकों के लिए इंतजार की घड़िया अब से कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है। दक्षिण कोरियाई ऑटो मेकर ह्युंडै मोटर कंपनी (HMC) भारत के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। ह्युंडै मोटर इंडिया का 27,870.16 करोड़ रुपये का आईपीओ आज यानी मंगलवार, 15 अक्टूबर, 2024 को प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। आईपीओ गुरुवार, 17 अक्टूबर, 2024 तक सभी निवेशक समूहों के लिए बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। यह IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा।

Hyundai Motor India IPO के GMP ने घटाया निवेशकों का उत्साह

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होने के अलावा, यह पेशकश 2003 में मारुति सुजुकी इंडिया के आईपीओ के बाद देश में किसी कार निर्माता द्वारा पहला आईपीओ भी होगा।हालांकि, शुरुआती बाजार उत्साह कम होता दिख रहा है, क्योंकि ह्युंडै मोटर आईपीओ का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) गिरावट के संकेत दे रहा है।

ह्युंडै इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनलिस्टेड मार्केट में 65 रुपये के प्राइज रेंज में कारोबार कर रहा है। यह सितंबर के आखिरी सप्ताह में देखे गए 570 रुपये के GMP की तुलना में लगभग 90 प्रतिशत की भारी गिरावट को दर्शाता है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि यह एक दीर्घकालिक निवेश है और समय के साथ अच्छे रिटर्न देने की उम्मीद है।

Hyundai Motor India ने एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए

ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ह्युंडै मोटर कंपनी (HMC) की भारतीय शाखा ने 1,960 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.24 करोड़ शेयर 225 फंड्स को आवंटित किए, जो इसके प्राइस बैंड का उच्चतम स्तर था।

जिन निवेशकों को आवंटन प्राप्त हुआ उनमें सिंगापुर सरकार का सॉवरेन वेल्थ फंड (GIC), न्यू वर्ल्ड फंड और फिडेलिटी शामिल थे। आवंटन में 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स (MF) भी शामिल थे, जैसे ICICI प्रूडेंशियल MF, SBI MF और HDFC MF, जिन्होंने 83 योजनाओं के माध्यम से आवेदन किया था।

Also read: Hyundai Motor India IPO: क्या निवेश करने से होगा फायदा? ब्रोकरेज ने सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले दी ये सलाह

Hyundai Motor India IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज सात शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम सात शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। अस्थायी तौर पर, खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,720 रुपये है।

Hyundai Motor India IPO की टाइमलाइन

ह्युंडै इंडिया आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन आज यानी मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। अनुमानित तौर पर, शेयरों के आवंटन को शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को अंतिम रूप दिया जाएगा, और कंपनी 21 अक्टूबर 2024, सोमवार को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी। उसी दिन आवंटियों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे। ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की संभावित तारीख मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है।

First Published - October 15, 2024 | 6:55 AM IST

संबंधित पोस्ट