facebookmetapixel
ट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दिया

लॉजिस्टिक कारोबार अलग करने से मदद

Last Updated- December 12, 2022 | 1:51 AM IST

मंगलवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में स्पाइसजेट का शेयर 5.4 प्रतिशत चढ़कर 72.40 रुपये पर पहुंच गया था। एयरलाइन द्वारा अपने मालवाहन और लॉजिस्टिक सेवा व्यवसाय को एकमुश्त बिक्री आधार पर स्थानांतरित किए जाने की घोषणा के बाद इस शेयर में तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने यह व्यवसाय स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित करने की घोषणा की है। आखिर में एयरलाइन का शेयर 4.7 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 71.90 रुपये पर बंद हुआ।
इसके अलावा, कंपनी ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी मांगी है। विश्लेषकों के अनुसार, इन पहलों से शेयर के लिए मुख्य गतिरोध समाप्त होंगे और उन्होंने निवेशकों को कुछ समय तक पोर्टफोलियो में इस शेयर को ‘होल्ड’ करने का सुझाव दिया है। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई बाजार में विकास की अच्छी संभावनाएं हैं। करीब 90 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय माल अंतरराष्ट्रीय मालवाहकों द्वारा पहुंचाया जाता है, जिसका मतलब है कि भारतीय मालवाहन कंपनियों के लिए विकास के अच्छे अवसर हैं। इसलिए हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई बाजार में मजबूत उपस्थिति बनाने की स्पाइसजेट की रणनीति बेहद महत्वपूर्ण है।’

मौजूदा समय में स्पाइसजेट की लॉजिस्टिक इकाई के नेटवर्क में 68 घरेलू और अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका समेत 110 अंतरराष्टï्रीय स्थान शामिल हैं। अजय सिंह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने अपने मालवाहन व्यवसाय को मजबूत बनाया है और उसकी अनुकूल क्षमता की वजह से नुकसान घटाने, तरलता कुछ हद तक सुरक्षित बचाए रखने में मदद मिली है।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, स्पाइसएक्सप्रेस ने 30 करोड़ रुपये के शुद्घ मुनाफे के साथ मजबूत वृद्घि दर्ज की। राजस्व 285 प्रतिशत बढ़कर 473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 166 करोड़ रुपये था। इससे स्पाइसजेट को अपना कुल शुद्घ नुकसान सीमित कर 729 करोड़ रुपये रखने और राजस्व बढ़ाकर 1,266 करोड़ रुपये पर पहुंचाने में मदद मिली। एक स्वतंत्र मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, लॉजिस्टिक व्यवसाय की वैल्यू 2,555.7 करोड़ रुपये पर है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘उम्मीद है कि स्पाइसएक्सप्रेस 1 अक्टूबर, 2021 के आसपास व्यवसाय के स्थानांतरण के आधार पर एक अलग इकाई के तौर पर परिचालन करेगी। जहां वह अलग इकाई के तौर पर परिचालन करेगी, वहीं एयरलाइन स्पाइसएक्सप्रेस को कुछ खास परिवहन सेवाएं, ग्राउंड और लॉजिस्टिक सहायता, प्रबंधन सेवाएं आदि मुहैया कराना जारी रखेगी।’ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म को अलग करने से स्पाइसजेट और उसके शेयरधारकों को बड़ी वैल्यू हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे स्पाइसएक्सप्रेस को भी अपनी तेज वृद्घि के वित्त पोषण के लिए पूंजी जुटाने में आसानी होगी।
एचएसबीसी ने कहा किजहां तक नकदी का प्रस्ताव है, क्यूआईपी के जरिये कोष उगाही करने के लिए कंपनी का निर्णय इस शेयर में निवेशकों का भरोसा लौटा सकता है। साथ ही दीर्घावधि के नजरिये विश्लेषक इस शेयर पर सतर्क बने हुए हैं, क्योंकि उद्योग के लिए ऊंची ईधन कीमत, कम किराया, कमजोर मांग, मांग-आपूर्ति के बीच असंतुलन समेत कई तरह की चुनौतियां बरकरार हैं।

First Published - August 17, 2021 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट