शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन कमजोर रहा। कमजोरी दिन भर बनी रही और सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे और सेंसेक्स कारोबार के ज्यादातर समय 17 हजार से नीचे जाकर बंद हुआ लेकिन निफ्टी 5000 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा।
बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट, पावर, ऑटो, तेल और मेटल सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखा गया। सुबह सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट लेकर 17,105 अंकों पर खुला, इसके बाद यह 242 अंकों के दायरे में कारोबार करता रहा और शाम को कारोबार खत्म होने तक यह कुल 336 अंकों की गिरावट लेकर 16,907 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 92 अंक गिरकर 5025 अंकों पर आ गया।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4-4 फीसदी फिसल कर क्रमश: 661 और 1322 रुपए पर बंद हुए। जबकि आईसीआईसीआई बैंक 3.4 फीसदी गिरकर 880 रुपए और स्टेट बैंक 3.3 फीसदी गिरकर 1607 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन 3.1 फीसदी गिरकर 585 रुपए पर बंद हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, अंबुजा सीमेन्ट्स और लार्सन ऐंड टूब्रो भी 2.6-2.6 फीसदी गिरकर क्रमश: 246,104 और 2917 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक और आईटीसी 2.4-2.4 फीसदी की गिरावट लेकर 1380 और 223 रुपए पर रहे, एचडीएफसी भी 2.3 फीसदी कमजोर पड़ा।
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और डीएलएफ भी 2.2 फीसदी की गिरावट लेकर 652 और 621 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, ओएनजीसी टाटा स्टील, विप्रो, एसीसी, बीएचईएल और रैनबैक्सी भी फिसलकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में केवल हिंडाल्को ऐसी कंपनी थी जो 0.2 फीसदी चढ़कर 198 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 225.63 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद आईएफ सीआई में 201.77 करोड़, केयर्न इंडिया में 189.47 करोड़, रिलायंस पावर में 180.56 करोड़ और रिलायंस में 176 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो आईएफसीआई में सबसे ज्यादा 3.13 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, इसके बाद नागार्जुन फर्टिलाइजर्स में 1.11 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 1.10 करोड़ और साइबरमैट में 1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
जहां तक बाजार में गिरने और चढ़ने वाले शेयरों का सवाल है करीब 1144 शेयरों में तेजी रही जबकि 1782 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा। सेक्टरों की बात हो तो करीब करीब सभी सेक्टरों में कमजोरी का माहौल बना रहा। सबसे ज्यादा मार बैंकिंग सेक्टर को पड़ी और यह 3.06 फीसदी गिरकर 8375.89 अंकों पर बंद हुआ।
इसके अलावा रियालिटी सेक्टर में 2.68 फीसदी की गिरावट रही और इसका इंडेक्स 7693.34 अंकों पर आ गया। कैपिटल गुड्स सेक्टर भी 2.4 फीसदी फिसलकर13341.91 अंकों पर पहुंच गया। ऑटो इंडेक्स में भी 2.05 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 4684.83 अंकों पर रहा।