Stocks to Buy: HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का कहना है कि निफ्टी 5-डे DEMA (24613) के रेजिस्टेंस को क्लोजिंग बेसिस पर पार नहीं कर पाया। हालांकि, ऊपरी स्तरों से आई गिरावट का मतलब यह नहीं है कि तेजी पूरी तरह खत्म हो गई है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी 24,400 के आसपास मजबूत सपोर्ट बनाए रखता है तो निचले स्तरों से फिर से खरीदारी देखने को मिल सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ ट्रेंड बदलने का भरोसा तभी होगा जब निफ्टी 24,800 के ऊपर जाएगा।
करेंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹4,078
टारगेट: ₹4,280
स्टॉप-लॉस: ₹3,840
विनय रजानी के अनुसार, BEML के शेयर ने हाल ही में 3800 के पास ट्रिपल बॉटम फॉर्मेशन बनाया और वहां से उछाल दिखाया। स्टॉक अभी 50, 100 और 200 DEMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो पोजिशनल अपट्रेंड का संकेत देता है। प्राइस के साथ वॉल्यूम में भी तेजी आई है। डेली चार्ट पर इंडिकेटर और ऑस्सीलेटर भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: HSBC ने साझा किए भारतीय शेयर बाजार के 5 दम और 4 जोखिम
करेंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹39.98
टारगेट: ₹42.80
स्टॉप-लॉस: ₹38
रजानी का कहना है कि IOB के शेयर ने डेली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा, यह स्टॉक पिछले 6 ट्रेडिंग सेशंस से चल रहे कंसोलिडेशन से भी बाहर निकला है। प्राइस के साथ वॉल्यूम में उछाल आया है और इंडिकेटर-ऑस्सीलेटर भी डेली चार्ट पर तेजी का संकेत दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।