facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

₹4,280 तक जा सकते हैं ये दो शेयर! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई बड़ी वजह

BEML और IOB पर विनय रजानी की बुलिश राय, जानिए टारगेट और स्टॉप-लॉस

Last Updated- September 03, 2025 | 8:09 AM IST
Stocks to Buy

Stocks to Buy: HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का कहना है कि निफ्टी 5-डे DEMA (24613) के रेजिस्टेंस को क्लोजिंग बेसिस पर पार नहीं कर पाया। हालांकि, ऊपरी स्तरों से आई गिरावट का मतलब यह नहीं है कि तेजी पूरी तरह खत्म हो गई है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी 24,400 के आसपास मजबूत सपोर्ट बनाए रखता है तो निचले स्तरों से फिर से खरीदारी देखने को मिल सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ ट्रेंड बदलने का भरोसा तभी होगा जब निफ्टी 24,800 के ऊपर जाएगा।

Stocks to Buy – विनय रजानी की सलाह

BEML

करेंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹4,078

टारगेट: ₹4,280

स्टॉप-लॉस: ₹3,840

विनय रजानी के अनुसार, BEML के शेयर ने हाल ही में 3800 के पास ट्रिपल बॉटम फॉर्मेशन बनाया और वहां से उछाल दिखाया। स्टॉक अभी 50, 100 और 200 DEMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो पोजिशनल अपट्रेंड का संकेत देता है। प्राइस के साथ वॉल्यूम में भी तेजी आई है। डेली चार्ट पर इंडिकेटर और ऑस्सीलेटर भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HSBC ने साझा किए भारतीय शेयर बाजार के 5 दम और 4 जो​खिम

IOB (Indian Overseas Bank)

करेंट मार्केट प्राइस (CMP): ₹39.98

टारगेट: ₹42.80

स्टॉप-लॉस: ₹38

रजानी का कहना है कि IOB के शेयर ने डेली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट दिया है। इसके अलावा, यह स्टॉक पिछले 6 ट्रेडिंग सेशंस से चल रहे कंसोलिडेशन से भी बाहर निकला है। प्राइस के साथ वॉल्यूम में उछाल आया है और इंडिकेटर-ऑस्सीलेटर भी डेली चार्ट पर तेजी का संकेत दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - September 3, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट