facebookmetapixel
₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?

एचडीएफसी का शुद्ध‍ लाभ 22 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 5:11 PM IST

एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध‍ लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,668 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे लाभांश आय और वित्तीय प्रतिभूतियों पर कम एम्पेयरमेंट नुकसान से सहारा मिला। कंपनी हालांकि ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के 3,883.5 करोड़ रुपये के शुद्ध‍ लाभ के अनुमान पर खरा नहीं उतर पाई।
कंपनी का शेयर आज 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,379.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,446.90 करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी के प्रबंधन ने कहा कि शुद्ध‍ ब्याज आय में कम बढ़ोतरी की वजह ब्याज दरों में इजाफा न होना है और आगामी तिमाहियों में यह सुधरेगा।
कंपनी का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन जून तिमाही में 3.4 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.7 फीसदी रहा था और वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में 3.5 फीसदी। मार्जिन में गिरावट की मुख्य कारण केंद्रीय बैंक की तरफ से ब्याज दरों में उठाया गया कदम रहा, जिसका उधारी लागत पर असर पड़ा।
कंपनी की अन्य आय सालाना आधार पर 29 फीसदी व क्रमिकआधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा, हमने बेंचमार्क ब्याज दरें बढ़ाई है और वैयक्तिक कर्ज पर ब्याज दरों में बदलाव तिमाही की जगह अब मासिक हो रहा है ताकि ब्याज बदलाव का असर कम हो।
कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधरी और गैर-निष्पादित कर्ज क्रमिक आधार पर 1.91 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.78 फीसदी रह गई।
एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन व सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, दोनों स्टॉक एक्सचेंज, पीएफआरडीए और आरबीआई ने विसल पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई है। सीसीआई को आवेदन भेजा गया है और हम मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कंपनी ने क्रेडिट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 5.81  लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के आधार पर वैयक्तिक सेगमेंट सालान आधार पर 19 फीसदी बढ़ा, जो पिछली 32 तिमाहियों का सर्वोच्च स्तर है।

शेयर जारी करेगी एचडीएफसी लाइफ
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रवर्तक कंपनी एचडीएफसी को 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने की मंजूरी दे दी, जो 2,000 करोड़ रुपये का होगा।
कंपनी के बोर्ड ने बैठक में 3.5 करोड़ शेयर 558.74 रुपये प्र​ति शेयर पर जारी करने की इजाजत दी, जो तरजीही आधार पर एचडीएफसी को दिए जाएंगे और कुल मिलाकर यह 2,000 करोड़ रुपये  का होगा।     एजेंसियां

First Published - July 30, 2022 | 1:39 AM IST

संबंधित पोस्ट