facebookmetapixel
अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टम

Happy Forgings IPO: प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर निर्धारित; इस दिन होगी लिस्टिंग

Happy Forgings IPO: फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 425 गुना है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:53 AM IST
Mamata Machinery IPO
Representative Images

Happy Forgings IPO: हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 808 से 850 रुपये के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए मंगलवार, 19 दिसंबर से हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा और गुरुवार, 21 दिसंबर को बंद होगा। हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार, 18 दिसंबर को होने वाला है।

फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना

फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 425 गुना है। हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का लॉट साइज 17 इक्विटी शेयर और उसके बाद 17 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं।

BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग

अस्थायी रूप से, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ शुक्रवार, 22 दिसंबर को शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे सकता है। कंपनी मंगलवार, 26 दिसंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा किया जाएगा।

हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ बुधवार, 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्टिंग होने की संभावना है। बता दें कि 1 दिसंबर, 2023 तक टी+3 लिस्टिंग अनिवार्य है, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ इस मानक के तहत इस महीने प्राथमिक बाजारों में सूचीबद्ध होगा।

Also read: Stock Market Today: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, पहली बार Sensex 70200 के पार, Nifty भी 21100 के पार

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ की डिटेंल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेस शेयर इश्यू करेगा। इसके साथ ही कंपनी एक प्रमोटर और अन्य बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 7,159,920 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश करेगा।

प्रमोटर बेचने वाले शेयरधारक परितोष कुमार गर्ग (HUF) 4,922,445 इक्विटी शेयर तक, और निवेशक इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड -III 2,237,475 इक्विटी शेयर पेश करेंगे।

आईपीओ के तहत कंपनी प्राप्त धन का प्रयोग मशीनरी, प्लांट और उपकरण खरीदना, कंपनी द्वारा लिए गए सभी बकाया ऋणों का या उसके कुछ हिस्से का भुगतान करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी।

First Published - December 14, 2023 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट