facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

Happy Forgings IPO: प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर निर्धारित; इस दिन होगी लिस्टिंग

Happy Forgings IPO: फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 425 गुना है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:53 AM IST
Mamata Machinery IPO
Representative Images

Happy Forgings IPO: हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 808 से 850 रुपये के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए मंगलवार, 19 दिसंबर से हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा और गुरुवार, 21 दिसंबर को बंद होगा। हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार, 18 दिसंबर को होने वाला है।

फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना

फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 404 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 425 गुना है। हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का लॉट साइज 17 इक्विटी शेयर और उसके बाद 17 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं।

BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग

अस्थायी रूप से, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ शुक्रवार, 22 दिसंबर को शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे सकता है। कंपनी मंगलवार, 26 दिसंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा किया जाएगा।

हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ बुधवार, 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्टिंग होने की संभावना है। बता दें कि 1 दिसंबर, 2023 तक टी+3 लिस्टिंग अनिवार्य है, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ इस मानक के तहत इस महीने प्राथमिक बाजारों में सूचीबद्ध होगा।

Also read: Stock Market Today: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, पहली बार Sensex 70200 के पार, Nifty भी 21100 के पार

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ की डिटेंल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेस शेयर इश्यू करेगा। इसके साथ ही कंपनी एक प्रमोटर और अन्य बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 7,159,920 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश करेगा।

प्रमोटर बेचने वाले शेयरधारक परितोष कुमार गर्ग (HUF) 4,922,445 इक्विटी शेयर तक, और निवेशक इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड -III 2,237,475 इक्विटी शेयर पेश करेंगे।

आईपीओ के तहत कंपनी प्राप्त धन का प्रयोग मशीनरी, प्लांट और उपकरण खरीदना, कंपनी द्वारा लिए गए सभी बकाया ऋणों का या उसके कुछ हिस्से का भुगतान करना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी।

First Published - December 14, 2023 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट