facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बेधड़क आएंगे दलाल स्ट्रीट पर परदेसी!

Last Updated- December 08, 2022 | 3:42 AM IST

शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी को आसान बनाने के लिए बाजार नियामक सेबी नियमों में कुछ फेर-बदल की योजना बना रहा है।


सेबी के इस कदम से शेयर बाजार को फायदा होने की उम्मीद है। नए नियम का प्रारूप बनकर तैयार है और इसकी व्यापक समीक्षा की जा रही है, साथ ही सेबी इसे जल्द ही आम लोगों की राय के लिए पेश करने की योजना बना रहा है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों के पंजीकरण को लेकर बनाए जा रहे इस नए नियम को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। जानकारों का कहना है कि सेबी के इस कदम से विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार में सीधे प्रवेश कर सकते हैं और अभिरक्षक या ब्रोकर के माध्यम से कारोबार कर सकते हैं।

मौजूदा नियम के मुताबिक, अगर कोई अमीर निवेशक या फिर विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजार में निवेश करना चाहता है और उसका पंजीकरण नहीं है, तो उसे पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों से संपर्क करना पड़ता है। उसके बाद ये पी-नोट्स के जरिए ही बाजार में निवेश कर पाते हैं।

ये पी-नोट्स इच्छुक निवेशकों को वैसे विदेशी संस्थागत निवेशकों से प्राप्त होते हैं, जो सेबी में पंजीकृत होते हैं। सेबी इसी पाबंदी को दूर कर विदेशी निवेश को आसान बनाने की योजना तैयार कर रही है।

पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के साथ आयोजित उच्च स्तरीय संयोजक समिति की बैठक में सेबी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश के बीच मौजूदा विभेदीकरण को दूर करने के लिए चर्चा की थी। इसमें यह सुझाव दिया गया था कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए होने वाले विदेशी धन के प्रवाह के लिए पंजीकरण की अडचनों को दूर किया जाए।

इसके साथ ही इस पर भी चर्चा हुई थी कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश के लिए तय अलग-अलग मानदंडों को खत्म किया जाए। यानी विदेशी संस्थागत निवेशक भी बगैर पंजीकरण के बाजार में निवेश कर सकते हैं।

सेबी पंजीकरण के नियमों में छूट देती है, तो विदेशी संस्थागत निवेशक ब्रोकर हाउसों में पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी पहचान और लेन-देन का ब्योरा भी देना होगा। एक विकल्प यह हो सकता है कि पंजीकरण नियमों में छूट के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों पर निगरानी के लिए मानदंड तैयार किए जाएं। पिछले महीने सेबी ने विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से किए जाने वाले निवेश पर लगी कई बंदिशों को हटा दिया था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों को पंजीकरण नियमों में छूट देने की योजना
विदेशी निवेशक ब्रोकरों के जरिए सीधे शेयर बाजार में कर सकेंगे निवेश
वर्तमान में पंजीकरण जरूरी या पी-नोट्स है निवेश का विकल्प

First Published - November 17, 2008 | 3:56 AM IST

संबंधित पोस्ट