facebookmetapixel
बाजार में 7 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, ट्रंप टैरिफ से आईटी-फार्मा शेयर पस्तजुबिन गर्ग: एक आवाज जिसने बंटे हुए असम को जोड़ाITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सीमेंट कंपनियों से मुंह मोड़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 11:05 AM IST

बढ़ती आपूर्ति और सीमेंट की मांग में आई कमी की वजह से संस्थागत निवेशकों ने विशेषकर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बड़ी सीमेंट कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी खत्म कर दी है।


इनमें बड़ी सीमेंट कंपनियों में एसीसी और अल्ट्राटेक जैसी सीमेंट कंपनियां शामिल हैं। सीमेंट उद्योग पर सरकार द्वारा पिछले डेढ़ सालों में उठाए गए कदमों का असर पड़ता भी दिखाई देने लगा है। सरकार ने सीमेंट की कीमतों को नियंत्रित करने और महंगाई रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाए थे।

नई क्षमता के जुड़ने और रियल एस्टेट सेक्टर में आई मंदी की वजह से सीमेंट कंपनियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। एंजेल ब्रोकिंग के एक सीमेंट विश्लेषक पवन बर्डे का कहना है कि जहां विदेशी संस्थागत निवेशक हर सेक्टर में बिकवाली कर रहे हैं लेकिन सीमेंट सेक्टर में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है। इन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सीमेंट में अतिरिक्त आपूर्ति की वजह से बिकवाली करना बेहतर समझा है।
इसके लिए लगातार जारी सरकारी हस्तक्षेप और लागत बढ़ने की वजह से भी सीमेंट कंपनियों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

जनवरी से अब तक सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सबसे बड़ा कदम सरकार ने सीमेंट केनिर्यात में पाबंदी रही है और इसके अलावा सरकार ने सीमेंट में 12 फीसदी का अधिभार भी लगा दिया। हालांकि पिछले साल सीमेंट पर से आयात शुल्क हटा लिया गया था। बर्डे ने कहा कि जनवरी से मार्च की तिमाही में सीमेंट कंपनियों को लागत में 16 फीसदी से भी अधिक वृध्दि का सामना करना पड़ा। सीमेंट की अतिरिक्त आपूर्ति से सीमेंट की कीमतों में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही सीमेंट स्टॉक के भी मार्केट में अंडरपफार्म करने की संभावना है।

First Published - July 15, 2008 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट