facebookmetapixel
2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसानमोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकसडिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्ताररिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहस

उतारचढ़ाव रहेगा पर ज्यादा नहीं टूटेगा रुपया

Last Updated- December 11, 2022 | 11:52 PM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नवंबर से अपने मासिक 120 अरब डॉलर के बॉन्ड खरीदारी कार्यक्रम में नरमी लाए जाने की संभावना के साथ आसान मौद्रिक नीति तकनीकी तौर पर समाप्त हो रही है, भले ही अन्य विकसित देश कुछ समय इसे बरकरार रख सकते हैं।
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) यह निर्णय लेने के लिए मंगलवार से दो दिवसीय बैठक करेगी कि बॉन्ड खरीदारी में कितनी कमी की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बॉन्ड खरीदारी में नरमी का संकेत दिया है और बाजार इसे लेकर आशान्वित है, लेकिन कमजोर वृद्घि से जुड़ी चिंताओं की वजह से इसमें विलंब हो
सकता है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रियायत में नरमी का उभरते बाजारों पर प्रभाव पड़ेगा और भारत इससे अलग नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि, वर्ष 2013 से अलग इस बार रियायत में नरमी की जानकारी पहले से ही दी जा चुकी है और आरबीआई इससे पैदा होने वाली विपरीत चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा, ‘सहज स्थिति में चालू खाता घाटे के साथ और खतरनाक तीसरी कोविड लहर की आशंका नहीं दिखने से भारतीय रुपया किसी तरह की रियायत वापसी का सामना करने के लिए तैयार रहेगा।’
बोफा ग्लोबल रिसर्च ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत की बाहरी स्थिति 2013 के मुकाबले काफी हद तक बेहतर स्थिति में है और फेडरल द्वारा संभावित रियायत नरमी से रुपये पर कोई गंभीर और लगातार दबाव पडऩे की आशंका नहीं है।
वर्ष 2013 में, रियायत में नरमी की खबरों से रुपया मई और अगस्त के बीच करीब 15 प्रतिशत गिर गया था जिससे आरबीआई को अल्पावधि दरें 200 आधार अंक तक बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा था और बॉन्ड बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया था। तब बॉन्ड प्रतिफल अल्पावधि में 300 आधार अंक तक बढ़ गया था। वर्ष 2013 में, भारत का सीएडी जीडीपी के 4.8 पर था, और आयात कवर 300 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ महज सात महीने के लिए था।
आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन द्वारा विदेशी मुद्रा जमाओं और बॉन्डों के जरिये 30 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाए जाने के बाद रुपया मजबूत हुआ था।
बोफा और एसबीआई ने भारत का वित्त वर्ष 2022 का सीएडी 1.3-11.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया, जबकि आरबीआई का आयात कवर 15 महीने से ज्यादा का है। जीडीपी के प्रतिशत के और पर रिजर्व अब वर्ष 2013 के 15 प्रतिशत के मुकाबले 22 प्रतिशत पर है।
शुक्रवार को रुपया 74.88 पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार का बंद भाव 74.92 था

First Published - October 31, 2021 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट