facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Dividend Stock: आशीष कचोलिया के निवेश वाले स्टॉक ने डिविडेंड देने की तारीख कर दी घोषित! जानें डिटेल्स

Fineotex Chemical के बोर्ड की मीटिंग 20 मई 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 12:01 PM IST
Dividend Stocks

BSE की स्मॉलकैप कंपनी Fineotex Chemical ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की संभावना जताई है। कंपनी 20 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें Q4 और FY25 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही, FY25 का अंतिम डिविडेंड भी शेयरधारकों को दिया जा सकता है, जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है।

20 मई को होगा बोर्ड मीटिंग

Fineotex Chemical के बोर्ड की मीटिंग 20 मई 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, कंपनी डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकती है, जो शेयरधारकों के लिए खुशखबरी हो सकती है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस मीटिंग में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के अलावा फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

Also Read: Pharma Company ने 23 साल बाद दिया हर शेयर पर 20 पैसे डिविडेंड, जानें Q4 में कितनी रही कमाई!

पिछले डिविडेंड का इतिहास

इससे पहले, Fineotex Chemical ने फरवरी 2025 में ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹0.40 का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, कंपनी ने 2024 में दो बार डिविडेंड दिया था – सितंबर में ₹0.40 और फरवरी में ₹1.20 का डिविडेंड। 2023 और 2022 में भी कंपनी ने डिविडेंड दिए थे, जिसमें 2023 में ₹0.80 और 2022 में ₹0.70 का डिविडेंड हर शेयर पर दिया गया था।

आशीष कचोलिया का बड़ा निवेश

Fineotex Chemical में जाने-माने निवेशक और Big Whale’ के नाम से प्रसिद्ध आशीष कचोलिया ने भी निवेश किया है। आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 2.7% की हिस्सेदारी है, जो करीब ₹77.7 करोड़ के बराबर है।

Also Read: BSE देगा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर! रिकॉर्ड डेट और अलॉटमेंट की तारीख का ऐलान – जल्द देखें पूरी डिटेल

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर 12 मई 2025 को 7.75% की बढ़त के साथ ₹248.20 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 28% की गिरावट दर्ज की है। लेकिन पिछले 5 सालों में यह शेयर 900% से ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है।

First Published - May 13, 2025 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट