facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Dividend Stock: आशीष कचोलिया के निवेश वाले स्टॉक ने डिविडेंड देने की तारीख कर दी घोषित! जानें डिटेल्स

Fineotex Chemical के बोर्ड की मीटिंग 20 मई 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 12:01 PM IST
Dividend Stocks

BSE की स्मॉलकैप कंपनी Fineotex Chemical ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की संभावना जताई है। कंपनी 20 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें Q4 और FY25 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही, FY25 का अंतिम डिविडेंड भी शेयरधारकों को दिया जा सकता है, जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है।

20 मई को होगा बोर्ड मीटिंग

Fineotex Chemical के बोर्ड की मीटिंग 20 मई 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, कंपनी डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकती है, जो शेयरधारकों के लिए खुशखबरी हो सकती है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस मीटिंग में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के अलावा फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

Also Read: Pharma Company ने 23 साल बाद दिया हर शेयर पर 20 पैसे डिविडेंड, जानें Q4 में कितनी रही कमाई!

पिछले डिविडेंड का इतिहास

इससे पहले, Fineotex Chemical ने फरवरी 2025 में ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹0.40 का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, कंपनी ने 2024 में दो बार डिविडेंड दिया था – सितंबर में ₹0.40 और फरवरी में ₹1.20 का डिविडेंड। 2023 और 2022 में भी कंपनी ने डिविडेंड दिए थे, जिसमें 2023 में ₹0.80 और 2022 में ₹0.70 का डिविडेंड हर शेयर पर दिया गया था।

आशीष कचोलिया का बड़ा निवेश

Fineotex Chemical में जाने-माने निवेशक और Big Whale’ के नाम से प्रसिद्ध आशीष कचोलिया ने भी निवेश किया है। आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 2.7% की हिस्सेदारी है, जो करीब ₹77.7 करोड़ के बराबर है।

Also Read: BSE देगा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर! रिकॉर्ड डेट और अलॉटमेंट की तारीख का ऐलान – जल्द देखें पूरी डिटेल

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर 12 मई 2025 को 7.75% की बढ़त के साथ ₹248.20 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 28% की गिरावट दर्ज की है। लेकिन पिछले 5 सालों में यह शेयर 900% से ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है।

First Published - May 13, 2025 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट