facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

Pharma Company ने 23 साल बाद दिया हर शेयर पर 20 पैसे डिविडेंड, जानें Q4 में कितनी रही कमाई!

कंपनी ने 24 साल बाद अपने निवेशकों को ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आखिरी बार कंपनी ने 2001 में ₹0.50 (इंटरिम) और ₹0.20 (फाइनल) का डिविडेंड दिया था।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:46 AM IST
Morepen Laboratories

फार्मा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Morepen Laboratories Ltd ने 12 मई 2025 को अपने तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी ने 24 साल बाद अपने निवेशकों को ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आखिरी बार कंपनी ने 2001 में ₹0.50 (इंटरिम) और ₹0.20 (फाइनल) का डिविडेंड दिया था।

कंपनी ने क्या कहा?

Morepen Labs ने कहा कि उसके बोर्ड ने मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड मंजूर किया है। हालांकि, यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में ली जाएगी। कंपनी का बयान – “बोर्ड ने ₹2 फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर ₹0.20 का फाइनल डिविडेंड मंजूर किया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए होगा,”

रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित होगी

कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की है। यह तारीख बाद में बताई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि किस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।

Q4 और FY25 के नतीजे कैसे रहे?

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31% घटकर ₹20 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹29 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹470 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹427 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का कुल प्रॉफिट ₹118 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹97 करोड़ था। इसी तरह, कुल आय ₹1,830 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,704 करोड़ थी।

शेयर में दिखी तेजी

13 मई को Morepen Laboratories का शेयर 1.11% की गिरावट के साथ ₹59.71 पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण (Market Cap) अब ₹3,308 करोड़ से अधिक हो चुका है।

First Published - May 13, 2025 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट