facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

BSE देगा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर! रिकॉर्ड डेट और अलॉटमेंट की तारीख का ऐलान – जल्द देखें पूरी डिटेल

बोनस शेयर के साथ-साथ बीएसई ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:26 AM IST
Bonus share

भारत और एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए बताया कि 23 मई 2025, शुक्रवार को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट रखी गई है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 23 मई तक बीएसई के शेयर होंगे, वे बोनस पाने के हकदार होंगे।

इस बार बीएसई 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है। यानी, हर 1 शेयर पर 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। सभी बोनस शेयर पूरी तरह से भुगतान किए गए (fully paid-up) होंगे और इनकी फेस वैल्यू ₹2 रहेगी।

कब मिलेगा बोनस शेयर?

बीएसई ने बताया कि बोनस शेयर सोमवार, 26 मई 2025 को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके अगले दिन यानी मंगलवार, 27 मई 2025 से ये शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। यह बीएसई की दूसरी बार की गई बोनस शेयर घोषणा है। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे।

Also Read | LTImindtree ने की 45 करोड़ डॉलर की मेगाडील, मर्जर के बाद अब तक का सबसे बड़ा सौदा

डिविडेंड की भी घोषणा, ₹23 प्रति शेयर मिलेगा

बोनस शेयर के साथ-साथ बीएसई ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी इस साल अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर रही है, जिसे खास अंदाज़ में मनाते हुए बीएसई ने ₹5 का स्पेशल डिविडेंड और ₹18 का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यानी कुल मिलाकर हर ₹2 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹23 का डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025, बुधवार तय की गई है। अगर शेयरधारकों की आम बैठक में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलती है, तो बीएसई यह डिविडेंड 18 सितंबर 2025 तक अपने योग्य शेयरधारकों को भुगतान कर देगी।

शेयरों में तेज़ी

इस घोषणा के बाद बीएसई के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला। मंगलवार, 13 मई को बीएसई का शेयर ₹7182 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 3.26% ज्यादा है।

First Published - May 13, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट