facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

LTImindtree ने की 45 करोड़ डॉलर की मेगाडील, मर्जर के बाद अब तक का सबसे बड़ा सौदा

सात साल के इस सौदे के तहत एलटीआईमाइंडर्टी एप्लीकेशन प्रबंधन, बुनियादी ढांचे में सहायता और साइबर सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए एआई-संचालित ऑपरेटिंग मॉडल पर काम करेगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:21 AM IST
LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री (LTImindtree) ने कहा है कि उसने एक कृषि कारोबार ग्राहक के साथ 45 करोड़ डॉलर का सौदा किया है। यह दोनों कंपनियों के विलय के बाद से उसका अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। कंपनी ने ग्राहक का नाम तो नहीं बताया। लेकिन इस तरह के सौदे से अनिश्चित आर्थिक माहौल में उसकी वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

सात साल के इस सौदे के तहत एलटीआईमाइंडर्टी एप्लीकेशन प्रबंधन, बुनियादी ढांचे में सहायता और साइबर सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए एआई-संचालित ऑपरेटिंग मॉडल पर काम करेगी। एनएसई पर एलटीआईमाइंडट्री का शेयर सोमवार को करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 4,942 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी के नामित मुख्य कार्य अधिकारी और पूर्ण-कालिक निदेशक वेणु लाम्बू ने कहा, ‘इतना बड़ा सौदा हासिल करना महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम एआई संचालित कारोबारी प्रारूप की दिशा में बढ़ रहे हैं और अपने उत्पादकता बढ़ाने में ग्राहकों की मदद कर रहे हैं।

आईटी सेवा प्रदाता मध्य आकार और बड़ी लागत कटौती तथा दक्षता सुधार वाले सौदों पर ऐसे समय में भरोसा कर रहे हैं, जब टैरिफ युद्ध और उसके असर के खतरों के बीच ग्राहकों का गैर-जरूरी खर्च का बजट रुका हुआ है। ग्राहक नए दौर की तकनीकों पर अधिक खर्च करने के बजाय अपना खर्च कम करने और ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। मझोले स्तर की कंपनियों को इस माहौल में लाभ होगा क्योंकि वे आम तौर पर मार्जिन के साथ सौदे लेने के मामले में ज्यादा आक्रामक होती हैं, जिनका प्रबंधन करना बड़ी आईटी कंपनियों के लिए मुश्किल होता है।

लाम्बू ने पिछले महीने बातचीत के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि विक्रेताओं का एकीकरण इस वित्त वर्ष में प्रमुख विकास संचालकों में से एक होगा क्योंकि ग्राहक एंड टु एंड समाधानों के लिए कुछ प्रदाताओं पर निर्भरता बढ़ा रहे हैं।

First Published - May 13, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट