facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी निफ्टी ने ऊंची छलांग मारी

Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 AM IST

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन खुशगवार रहा। सुबह से ही खरीदारी का माहौल बना रहा जो दिन भर चला। सारे ही सेक्टर इस तेजी की दौड़ में शामिल दिखे।


सेंसेक्स 14000 करीब जा पहुंचा और निफ्टी 4150 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक, रियलिटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, आईटी, तेल, सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी दिखी। हालांकि इरान की मिसाइल टेस्टिंग की खबर से कच्चा तेल एक बार फिर तेज होकर 136 से 137.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय  बाजारों की तेजी को देखते हुए 231 अंकों की तेजी लेकर 13,581 पर खुला और चढ़कर 13,998 के स्तर पर पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर 615 अंकों की तेजी लेकर 13,964 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 169 अंकों की तेजी लेकर 4157 पर बंद हुआ। कुल 2219 शेयर चढ़कर बंद हुए, 690 में गिरावट रही जबकि 234 में कोई बदलाव नहीं रहा। बैंकेक्स 5 फीसदी चढ़ा और रियलिटी सेक्टर 6 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंफ्रा. 10.7 फीसदी चढ़कर 835 रुपए पर जा पहुंचा और जयप्रकाश एसोसिएट्स 10 फीसदी की मजबूती लेकर 173 रुपए पर रहा। जबकि टाटा मोटर्स 7.5 फीसदी और आईटीसी 6.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन्स और टीसीएस भी 6-6 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 441 और 876 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 5.7 फीसदी चढ़कर 1059 पर रहा।

बीएचईएल, रिलायंस, भारती और इन्फोसिस भी 5-5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। इनके अलावा ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, एल ऐंड टी, डीएलएफ,   एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाटा स्टील, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, अंबुजा, मारुति और विप्रो भी 3.5-5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। 

अरिहंत कैपिटल के चीफ एनेलिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक गुरुवार को निफ्टी को 4195-4200 के बीच रेसिस्टेंस मिल सकता है और 4200 के ऊपर शार्ट कवरिंग देखी जा सकती है। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 255.20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ज्यादा कारोबार रिलायंस नैचुरल में 2.58 करोड़ शेयरों का हुआ।

First Published - July 9, 2008 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट