facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Ex-date: डिविडेंड, बोनस, और स्टॉक-स्प्लिट! अगले हफ्ते ये 10 शेयर होंगे एक्स-डेट पर, देखें डिटेल

स्काई गोल्ड, राजेश्वरी कैन्स और भारत सीट्स ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इनके शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

Last Updated- December 13, 2024 | 9:20 PM IST
Stock split

पीसी ज्वैलर, लिंक, स्काई गोल्ड, सचेता मेटल्स और अन्य शेयर अगले हफ्ते निवेशकों के फोकस में रहेंगे। ये कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस जैसे कॉर्पोरेट ऐक्शंस के कारण चर्चा में रहेंगी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, सचेता मेटल्स, स्टायरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स और बंबिनो एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर डिविडेंड के ऐलान के चलते सुर्खियों में रहेंगे। स्काई गोल्ड, राजेश्वरी कैन्स और भारत सीट्स ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इनके शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

लिंक कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक सबडिवीजन (स्टॉक स्प्लिट) दोनों की घोषणा की है। इसके अलावा, शिश इंडस्ट्रीज और पीसी ज्वैलर भी स्टॉक स्प्लिट के चलते चर्चा में रहेंगे।

स्काई गोल्ड: कंपनी ने 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। यानी 1 मौजूदा शेयर पर 9 नए पूरी तरह से चुकता शेयर दिए जाएंगे। रिकॉर्ड तारीख 16 दिसंबर 2024 तय की गई है।

राजेश्वरी कैन्स: कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। यानी हर 1 मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड तारीख 19 दिसंबर 2024 तय की गई है। ध्यान दें कि कंपनी बीएसई की एनहांस्ड सर्विलांस मेजर (स्टेज-1) के अंतर्गत है।

भारत सीट्स: कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह स्टॉक 20 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा।

लिंक: कंपनी ने दो कॉर्पोरेट ऐक्शंस की घोषणा की है। पहला, इक्विटी शेयर का विभाजन (स्टॉक स्प्लिट), जिसमें ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। दूसरा, कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिसमें ₹5 फेस वैल्यू वाले हर मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर मिलेगा। इन दोनों कॉर्पोरेट ऐक्शंस के लिए रिकॉर्ड तारीख और एक्स-डेट 20 दिसंबर 2024 तय की गई है।

शिश इंडस्ट्रीज: कंपनी ने इक्विटी शेयरों का विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) करने का फैसला किया है। इसमें ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड तारीख और एक्स-डेट 17 दिसंबर 2024 तय की गई है।

पीसी ज्वैलर: कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की है। इस कॉर्पोरेट ऐक्शन के लिए रिकॉर्ड तारीख और एक्स-डेट 16 दिसंबर 2024 तय की गई है।

एक्स-डेट का महत्व:

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब स्टॉक बिना डिविडेंड, राइट इश्यू, बोनस शेयर या बायबैक ऑफर के ट्रेड करना शुरू करता है। निवेशकों को इन कॉर्पोरेट ऐक्शंस का लाभ पाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने की जरूरत होती है। कंपनियां रिकॉर्ड तारीख के अंत तक मौजूद निवेशकों की लिस्ट के आधार पर लाभार्थियों की घोषणा करती हैं।

First Published - December 13, 2024 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट